भारतेन्दु नाट्य उत्सव: शिवाजी महाराज को समर्पित अद्भुत नाट्य प्रस्तुति

नयी दिल्ली (वार्ता) राजधानी के मंडी हाउस स्थित एलटीजी ऑडिटोरियम में भारतेन्दु नाट्य उत्सव-2025 की भव्य शुरुआत हुई।

साहित्य कला परिषद और दिल्ली सरकार के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस तीन दिवसीय नाट्य महोत्सव में देशभर के उत्कृष्ट रंगमंचीय प्रस्तुतियों को देखने का अवसर मिलेगा। महोत्सव का शुभारंभ प्रसिद्ध नाटक ‘छत्रपति शिवाजी महाराज’ से हुआ, जिसे वरुण शर्मा ने लिखा और निर्देशित किया है।

इस नाटक में छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन की असाधारण यात्रा को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया गया। उनके स्वराज्य के संकल्प, सैन्य कौशल और रणनीतिक सूझबूझ को ऐतिहासिक घटनाओं के माध्यम से प्रभावशाली ढंग से दर्शाया गया। नाटक में मराठा नौसेना की स्थापना, आगरा किले से साहसिक पलायन और छापामार युद्ध नीति जैसे महत्वपूर्ण प्रसंगों को शानदार तरीके से मंचित किया गया। दमदार संवाद, सशक्त अभिनय और प्रभावशाली मंच सज्जा ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

नाटक के निर्देशक वरुण शर्मा रंगमंच के अनुभवी कलाकार हैं, जिनका 17 वर्षों का समृद्ध अनुभव है। जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय से स्नातक वरुण शर्मा ने त्रासदी में कॉमेडी, उमराव जान, चरणदास चोर, हैमलेट और रंग दे बसंती चोला जैसे कई प्रशंसित नाटकों का निर्देशन किया है। उन्हें सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के कई पुरस्कार मिल चुके हैं, और छत्रपति शिवाजी महाराज को हाल ही में गुजरात में भी सराहा गया।

महोत्सव के उद्घाटन अवसर पर दिल्ली के मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा,“भारतेन्दु नाट्य उत्सव न केवल भारतेन्दु हरिश्चंद्र की विरासत का सम्मान करता है, बल्कि समकालीन कहानीकारों को भी एक सशक्त मंच प्रदान करता है। रंगमंच में समाज को प्रेरित करने, शिक्षित करने और सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने की अद्भुत शक्ति है। यह महोत्सव अनुभवी और नवोदित कलाकारों को अपनी कला प्रदर्शित करने का सुनहरा अवसर देता है।”

आगामी दिनों में भी दर्शकों को बेहतरीन प्रस्तुतियों का अनुभव मिलेगा। दूसरे दिन ‘कन्यादान’, जो जाति और लिंग समानता जैसे सामाजिक मुद्दों को उठाएगा, जबकि ‘रानी नागफनी की कहानी’ समकालीन सामाजिक-राजनीतिक विषयों पर व्यंग्य प्रस्तुत करेगी। अंतिम दिन ‘दार्जिलिंग वेनम’, एक रोमांचक कथा, और ‘सैंया भए कोतवाल’, हास्य से भरपूर नाटक के साथ महोत्सव का शानदार समापन होगा।

भारतेन्दु नाट्य उत्सव 2025 में कला प्रेमियों के लिए नाटकों का यह संगम एक अविस्मरणीय अनुभव बनने जा रहा है।

Next Post

फिल्म ठग लाइफ में मलयालम, हिंदी और तेलुगु सिनेमा के सितारे एक साथ नज़र आएंगे

Tue Mar 18 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, (वार्ता) दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार कमल हासन ने बताया है कि उनकी आने वाली फिल्म ठग लाइफ में मलयालम, हिंदी और तेलुगु सिनेमा के सितारे एक साथ नज़र आएंगे। कमल हासन और मणिरत्नम की बहुप्रतीक्षित […]

You May Like