शादी से इंकार करने पर दर्ज कराई रिपोर्ट
भोपाल, 23 नवंबर. जबलपुर की युवती के साथ भोपाल के ऐशबाग स्थित एक होटल में दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोपी ने शादी का झांसा देकर युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए थे. बाद में जब उसने शादी करने से इंकार कर दिया तो पीडि़ता ने स्थानीय थाने जाकर उसके खिलाफ केस दर्ज करवा दिया. डायरी आने के बाद ऐशबाग पुलिस ने असल कायमी कर ली है. पुलिस के मुताबिक जबलपुर निवासी 32 वर्षीय युवती की पहचान सोशल मीडिया के माध्यम से अजीम सलीम नामक युवक से हुई थी. वह उत्तर प्रदेश के एक जिले का रहने वाला है. बाद में दोनों के बीच दोस्ती हो गई तो परिवार वाले उनकी शादी के लिए तैयार हो गए. पिछले साल मार्च 2023 में अजीम युवती को घुमाने के बहाने भोपाल लेकर आया और ऐशबाग स्थित एक होटल में ठहरा. इस दौरान उसने जल्द ही शादी करने का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म किया. उसके बाद वह अलग-अलग स्थानों पर युवती का शोषण करता रहा. पिछले दिनों युवती ने जब शादी के लिए दबाव डाला तो अजीम ने शादी करने से इंकार कर दिया. काफी समझाईश के बाद भी जब वह नहीं माना तो पीडि़ता ने स्थानीय थाने जाकर उसके खिलाफ शारीरिक शोषण करने का मामला दर्ज करवा दिया. पहली बार घटनास्थल भोपाल का ऐशबाग थाना क्षेत्र होने के कारण डायरी ऐशबाग भेजी गई थी, जहां पुलिस ने असल कायमी कर ली है. आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.
——-
युवक ने महिला के साथ किया दुष्कर्म
भोपाल, 23 नवंबर. गुनगा इलाके में रहने वाली एक महिला के साथ पड़ोसी युवक द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक इलाके में रहने वाली 27 वर्षीय महिला गृहणी है. उसकी ससुराल के पड़ोस में रहने वाले अभिषेक नामक युवक से उसका परिचय था. पिछले दिनों महिला अपने मायके आई थी. इस दौरान अभिषेक भी उसके गांव पहुंचा और घर में घुसकर महिला के साथ दुष्कर्म किया. शोर मचाने पर आरोपी धमकी देते हुए भाग निकला. बाद में पीडि़ता परिजनों के साथ थाने पहुंचे और अभिषेक के खिलाफ केस दर्ज करवाया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इधर पिपलानी पुलिस ने 26 वर्षीय एक महिला की रिपोर्ट पर उमेश नामक युवक के खिलाफ छेड़छाड़ और मारपीट का मामला दर्ज किया है. आरोपी ने गुरुवार की शाम को महिला के साथ अश्लील हरकत की और विरोध करने पर मारपीट कर दी थी. अगले दिन महिला ने थाने जाकर उसके खिलाफ केस दर्ज करवा दिया.