मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने सड़क पर बैठकर ग्रामीणों के साथ किया संवाद

*ग्रामीणों से कहा अहिल्या पथ के निर्माण में नहीं होगी किसी के साथ नाइंसाफ़ी*

इंदौर, 01 सितम्बर 2024

जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने कहा है कि मध्यप्रदेश में डॉ. मोहन यादव की अगुवाई में संवेदनशील सरकार काम कर रही है। गरीबों और आम आदमी के हित में निर्णय लिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन्दौर विकास प्राधिकरण द्वारा प्रस्तावित अहिल्या पथ के निर्माण में गरीबों और आम आदमी के साथ किसी भी तरह की नाइंसाफी नहीं होगी। उन्होंने आज रेवती, भोरांसला, बरदरी सहित आठ गांवों से आए ग्रामीणों से चर्चा की। रेसीडेंसी कोठी में जब ये ग्रामीण पहुँचे तो मंत्री श्री सिलावट स्वयं रेसीडेंसी के सामने सड़क पर बैठ गए और सबकी बात सुनी। श्री पप्पू शर्मा और श्री राजू ठाकुर एवं अन्य प्रमुख जनों ने बताया कि अहिल्या पथ के निर्माण के संदर्भ में अनावश्यक रूप से भ्रांतियां फैलायी जा रही हैं। मंत्री श्री सिलावट ने मौक़े पर उपस्थित इंदौर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रामप्रकाश अहिरवार से कहा कि वे स्वयं मौक़े पर जाएं और इस संबंध में अगर कोई गफलत हो रही है तो उसे दूर करें।

Next Post

बाइक सवार लुटेरों ने स्कूटर पर बैठी युवती का पर्स लूटा 

Sun Sep 1 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भदभदा रोड स्थित काफी हाउस के सामने हुई घटना भोपाल, 1 सितंबर. कमला नगर इलाके में बाइक सवार दो बदमाशों ने स्कूटर पर बैठी युवती का पर्स लूट लिया. पर्स में मोबाइल फोन के अलावा एक हजार […]

You May Like

मनोरंजन