नयी दिल्ली, (वार्ता) पूर्व भारतीय क्रिकेटर और 1983 विश्वकप विजेता टीम के कप्तान कपिल देव को एसओजीएफ ग्रैंडमास्टर्स सीरीज के उत्तर और पूर्व क्षेत्र फाइनल्स का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है।
स्किलहब ऑनलाइन गेम्स फेडरेशन (एसओजीएफ) गुरुग्राम के हयात रीजेंसी में 20 और 30 अप्रैल को इस ग्रैंडमास्टर्स सीरीज का आयोजन करेगा। इस ग्रैंडमास्टर्स सीरीज के लिए अब तक एक लाख 50 हजार से अधिक रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं।
इस अवसर पर पद्म भूषण कपिल देव ने कहा, “दुनिया भर में माइंड स्पोर्ट्स की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है, जिसका श्रेय इंटरनेट, डिजिटल प्लेटफॉर्म्स की बढ़ती पहुंच को जाता है। एसओजीएफ के साथ जुड़कर मैं बेहद उत्साहित हूं। रणनीतिक सोच, मानसिक फुर्ती, अनुशासन और समस्या-समाधान जैसी क्षमताएं माइंड स्पोर्ट्स से विकसित होती हैं, जो क्रिकेट जैसे खेलों में भी आवश्यक हैं। यह पहल भारत को वैश्विक मंच पर प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करने में मदद करेगी और मैं इसका हिस्सा बनकर गौरवान्वित हूं।”
पूरे एसओजीएफ ग्रैंडमास्टर्स सीरीज की मुख्य ब्रांड एंबेसडर ग्रैंडमास्टर कोनेरु हम्पी ने कहा, “इस सीरीज का हिस्सा बनना मेरे लिए गर्व की बात रही है। मैं दृढ़ता से मानती हूं कि यह पहल भारत में माइंड स्पोर्ट्स प्रतिभाओं को सामने लाने और संवारने का बड़ा माध्यम बनेगी। मुझे विश्वास है कि यह भविष्य में भारतीय खेल कैलेंडर की एक प्रमुख प्रतियोगिता बनेगी।”
एसओजीएफ अध्यक्ष शंकर अग्रवाल ने कपिल देव के ब्रांड एम्बेसडर बनने पर कहा, “कपिल देव का हमारे साथ जुड़ना एक गेम-चेंजर है। उनकी खेल में विरासत और प्रेरणादायक छवि हमारी सोच के अनुरूप है। उनकी भागीदारी से माइंड स्पोर्ट्स को नई पहचान मिलेगी।”