भदभदा रोड स्थित काफी हाउस के सामने हुई घटना
भोपाल, 1 सितंबर. कमला नगर इलाके में बाइक सवार दो बदमाशों ने स्कूटर पर बैठी युवती का पर्स लूट लिया. पर्स में मोबाइल फोन के अलावा एक हजार रुपये नकदी और अन्य सामान रखा हुआ था. घटना भदभदा रोड स्थित इंडियन काफी हाउस के सामने रात करीब साढ़े दस बजे हुए. फरियादी ने बदमाशों का पीछा भी किया, लेकिन दोनों लुटेरे तेजी के साथ डिपो चौराहे की तरफ भाग निकले. पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है. पुलिस के मुताबिक दीप राजपूत (32) जवाहर चौक स्थित बारह दफ्तर के पास रहती हैं. शनिवार की शाम को वह अपनी सहेली के साथ काम से नीलबड़ गई थी. रात को दोनों सहेलियां स्कूटर से घर लौट रही थी. दीपा स्कूटर पर पीछे बैठी थी, जबकि सहेली स्कूटर चला रही थी. रात करीब साढ़े दस बजे दीपा भदभदा रोड स्थित इंडियन काफी हाउस के सामने पहुंची, तभी पीछे से बाइक बाइक सवार बदमाशों ने उनके कंधे पर टंगा पर्स झपट लिया और डिपो चौराहे की तरफ भाग निकले. सहेली ने स्कूटर को तेज चलाकर बदमाशों का पीछा भी किया, लेकिन बदमाश भागने में सफल रहे. दीपा ने लुटेरों की बाइक का नंबर देख लिया था, लेकिन सीरीज नहीं होने के कारण बाइक की पहचान नहीं की जा सकी है. पुलिस आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है.