अनाज का अवैध परिवहन करने पर 2 लाख 89 हजार का जुर्माना

कटनी:कृषि उपज मंडी के उड़नदस्ता दल नाकों में वाहनों की जांच के दौरान 317 क्विंटल धान का अवैध परिवहन करते हुए पकड़ा है। इस मामले में व्यापारी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए लगभग 42 हजार रूपए, निराश्रित शुल्क 8400, समझौता शुल्क के रूप में 5000 रूपय की वसूली कर मंडी कार्यालय में जमा कराई गई। जांच के दौरान दो वाहनों में 607.50 क्विंटल चने का अवैध परिवहन करना पाया गया।

अवैध परिवहन पर भी संबंधित व्यापारियों के खिलाफ दांडिक मंडी शुल्क के रूप में 1 लाख 90 हजार 755 रुपए, निराश्रित शुल्क 38151, समझौता शुल्क के रूप में 5000 रुपए वसूल किगए गए हैं। कार्रवाई में उड़नदस्ता प्रभारी प्रेम कुमार मांझी, मंडी इंस्पेक्टर सीएस मरावी, सहायक उप निरीक्षक सुधीर कुमार त्रिपाठी, विकास नारायण मिश्रा शामिल रहे।

Next Post

झलौन वन परिक्षेत्र अंतर्गत अनुभूति शिविर में वन्यिप्राणियों व पक्षियों से विद्यार्थी हुए रूबरू

Mon Jan 13 , 2025
दमोह:11 जनवरी वनमंडल दमोह के वन परिक्षेत्र झलौन अंतर्गत पण्डा बाबा में द्वितीय अनुभूति शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें शासकीय उच्च तर माध्यमिक विधालय झलौन के छात्र, छात्राओं, शिक्षकों के साथ “मैं भी बाघ, हम हैं बदलाव” थीम पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. केप, कपड़ो से बना थैला, पेन […]

You May Like