झलौन वन परिक्षेत्र अंतर्गत अनुभूति शिविर में वन्यिप्राणियों व पक्षियों से विद्यार्थी हुए रूबरू

दमोह:11 जनवरी वनमंडल दमोह के वन परिक्षेत्र झलौन अंतर्गत पण्डा बाबा में द्वितीय अनुभूति शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें शासकीय उच्च तर माध्यमिक विधालय झलौन के छात्र, छात्राओं, शिक्षकों के साथ “मैं भी बाघ, हम हैं बदलाव” थीम पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. केप, कपड़ो से बना थैला, पेन व अनुभूति पुस्तक का वितरण शिविर में उपस्थित 121 छात्र- छात्राओं को किया गया.

प्राकृतिक पथभ्रमण के दौरान वन्यप्राणियों की प्रजाति, वृक्ष प्रजाति की पहचान, पारिस्थितिकीय तंत्र, विभिन्न वन्यप्राणियों के पदचिन्हों इत्यादि महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई. अनुभूति के मास्टर ट्रेनर अशोक साहू प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्य्मिक विधालय झलौन द्वारा विद्यार्थीयो को प्रकृति भ्रमण में दूरबीन के माध्यम से घाट के किनारे पाये जाने वाली पक्षियों (कैटल इगरेट, बी-ईटर, रेड बेंटेड बुलबुल, इत्यादि) व (कॉमन टाईगर, ग्रास एलो, डैनेड एगफ्लाई) की प्रजाति की जानकारी दी गई. कार्यक्रम में विद्यार्थीयो को चाय, नाश्ता, भोजन “नो प्लास्टिक यूज” को ध्यान में रखते हुए दोना पत्तल इत्यादि में करवाया गया. सभी को आंवला कैंडी वितरित की गई.

अनुभूति किट में प्राप्त सामग्रियों से विभिन्न प्रकार के रोचक खेल जैसे जंगल की पुकार, हमारी वन संपदा एवं पक्षियों के प्रवास जैसी अन्य गतिविधियां भी कराई गई. बच्चों द्वारा कपड़े से बने थैले के साथ रैम्पवॉक किया गया. गीत गायन का आयोजन कर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान- वैष्णवी द्वितीय स्थान- मौसम पटैल व तृतीय स्थान- नीलम विश्वाकर्मा द्वारा प्राप्त करने पर सम्मानित किए गए व चित्रकला का आयोजन कर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान- नेहा गौड, द्वितीय स्थान- प्रथम जैन व तृतीय स्थान- भूमिका विश्वककर्मा द्वारा प्राप्त करने पर सम्मानित किए गए एवं भाषण का आयोजन कर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान- शिवांश चौराहा, द्वितीय स्थान- श्रयांश जैन द्वारा प्राप्त करने पर सम्मानित किए गए. पर्यावरण जागरूकता के प्रति शपथ दिलाई गई व सभी प्रतिभागियों को प्रतिभागिता प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए. कार्यक्रम में उप वन मंडल अधिकारी तेन्दूखेडा प्रतीक दुबे, वनपरिक्षेत्र अधिकारी झलौन सतीश मसीह, ग्राम वन समिमि अध्यनक्ष सेहरी रोशन यादव व सरपंच ससनाकला थम्मन सिंह ठाकुर उपस्थित रहे

Next Post

पति की हत्या में पत्नी के बाद दो और गिरफ्तार

Mon Jan 13 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email लालबर्रा:बालाघाट के लालबर्रा थाना क्षेत्र में हुई हत्या के मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मृतक के साले विनोद मर्सकोले (20) और उसके दोस्त अभिषेक उर्फ नीलु धुर्वे (22) को रविवार को […]

You May Like

मनोरंजन