जकार्ता (वार्ता) भारत के स्टार शटलर लक्ष्य सेन के शुक्रवार को इंडोनेशिया ओपन 2024 बैडमिंटन पुरुष एकल के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में डेनमार्क के एंडर्स एंटोनसेन से हार के साथ टूर्नामेंट में भारतीय अभियान समाप्त हो गया।
आज यहां खेले गये मुकाबले में दुनिया के पांचवें नंबर के खिलाड़ी एंडर्स एंटोनसेन ने एक घंटा एक मिनट तक चले मैच में विश्व बैडमिंटन रैंकिंग में 14वें नंबर पर मौजूद लक्ष्य सेन को सीधे गेम में 24-22, 21-18 से हराया।
पहला गेम रोमांचक रहा, लक्ष्य सेन ने एंडर्स को जवाबी टक्कर दी।
एंटोनसेन ने शुरुआत में बढ़त बनाई, लेकिन सेन ने शानदार खेल का मुजाहिरा करते हुए स्कोर की बराबरी करते हुए बढ़त हासिल की।
इसके बाद एंटोनसेन ने वापसी करते हुए लक्ष्य की गलतियों का फायदा उठाकर 24-22 से पहला गेम अपने नाम कर लिया।
दूसरे गेम में सेन ने मैच को निर्णायक मोड़ तक पहुंचाने की पूरा प्रयास किया।
उन्होंने 6-2 से शुरुआती बढ़त बनाई और इसे बरकरार रखा।
एंटोनसेन ने गेम में वापसी करते हुए स्कोर को 14-14 से बराबर कर दिया।
इसके बाद एंटोनसेन ने कोई मौका नहीं दिया और अंक जोड़ते हुए दूसरा गेम 21-18 से अपने नाम करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई।
सेमीफाइनल में एंडर्स का सामना आठवीं वरीयता प्राप्त कुनलावत विटिदसर्न से होगा।
उन्होंने क्वार्टरफाइनल में ली ज़ी जिया को 20-22,21-9,21-16 से हराया था।
छह मैचों में एंडर्स एंटोनसेन के खिलाफ सेन की यह चौथी हार है।