लखनऊ (वार्ता) कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी (नाबाद 26)के हरफनमौला प्रदर्शन और शिवम दुबे की (नाबाद 43) रनों की जूझारु पारियों की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स ने सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 30वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को तीन गेंदे शेष रहते पांच विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। क्षेत्ररक्षण के दौरान धोनी ने दो कैच पकड़े और लखनऊ के एक खिलाड़ी को रनआउट किया।
167 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शेख रशीद और रचिन रविंद्र ने पहले विकेट के लिए 51 रन जोड़े। पांचवें ओवर में आवेश खान ने शेख रशीद (27) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद आठवें ओवर में एडन मारक्रम ने रचिन रविन्द्र को पगबाधा कर पवेलियन भेज दिया। रविन्द्र ने 22 गेंदों में पांच चौके लगाते हुए (37) रन बनाये। इसके बाद रवि बिश्नाई ने राहुल त्रिपाठी (नौ) और रवींद्र जडेजा (सात) को अपना शिकार बना लिया। विजय शंकार (नौ) को राठी ने आउट किया। चार विकेट गवां कर संकट में फंसी चेन्नई के लिए बल्लेबाजी करने आये धोनी ने विस्फोटक बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 11 गेंदों में चार चौके और एक छक्का लगाते हुए (नाबाद 26) रनों की पारी खेली। वहीं शिवम दुबे ने 37 गेंदों में तीन चौके और दो छक्कों के साथ (नाबाद 43) रन बनाये। चेन्नई सुपर किंग्स ने 19.3 ओवर में पांच विकेट पर 168 रन बनाकर पांच विकेट से मैच जीत लिया।
लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए रवि बिश्नाई ने दो विकेट के लिए। आवेश खान, दिग्वेश राठी, और एडन मारक्रम ने एक -एक बल्लेबाज को आउट किया।
इससे पहले आज यहां चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने पहला विकेट छह रन और उसके बाद दूसरा विकेट 23 के स्कोर पर गवां दिया। एडन मारक्रम (छह) और निकोलस पूरन (आठ) रन बनाकर आउट हुये। के बाद बल्लेबाजी करने आये ऋषभ पंत ने मिचेल मार्श के साथ तीसरे विकेट के लिए 50 रन जोड़े। 10वें ओवर में रवींद्र जडेजा ने मिचेल मार्श (30) को बोल्ड कर इस साझेदारी को तोड़ा। आयुष बडोनी (22) को जडेजा की गेंद पर धोनी ने स्टंप आउट किया। अब्दुल समद (20) को पतिराना की गेंद पर धोनी ने रनआउट किया। ऋषभ पंत को भी पतिराना ने आउट किया। दोनों ही विकेट 20वें ओवर में गिरे। ऋषभ पंत ने 49 गेंदों में चार चौके और चार छक्के लगाते हुए (63) रनों की पारी खेली। शार्दुल ठाकुर (छह) के रूप में लखनऊ का सातवां विकेट गिरा। उन्हें भी पतिराना ने आउट किया। लखनऊ सुपर जायंट्स ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 166 रन का स्कोर खड़ा किया।
चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से रवींद्र जडेजा और मतीशी पतिराण ने दो-दो विकेट लिये। खलील अहमद और अंशुल काम्बोज ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।