दिव्यांग रेलवे कर्मी ने सीटींग वॉलीबॉल स्टेट लेवल चैंपियनशीप में जीता “स्वर्ण पदक”

भावनगर, (वार्ता) पश्चिम रेलवे में गुजरात के भावनगर रेलवे मंडल के दिव्यांग कर्मचारी ने सीटींग वॉलीबॉल स्टेट लेवल चैंपियनशीप में उत्कृष्ट प्रदर्शन से “स्वर्ण पदक” जीता।

मंडल रेल प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि गुजरात सरकार द्वारा खेडा, नडियाद में 11 से 14 अप्रैल तक आयोजित दिव्यांगजनों के लिए राज्य स्तरीय विशेष खेल महाकुंभ 3.0 में पैरा सिटिंग वॉलीबॉल स्टेट लेवल चैंपियनशीप में भावनगर की दिव्यांग सारथी चैरीटेबल ट्रस्ट की “वॉरियर्स टीम” ने गुजरात के विभिन्न जिलों से आई टीमों को पटखनी देते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस टीम की ओर से महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पराक्रम सिंह कनुभा गोहिल को स्वर्ण पदक और नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

दिव्यांग कर्मचारी पराक्रमसिंह कनुभा गोहिल वर्तमान में पश्चिम रेलवे के भावनगर मंडल में मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में वाणिज्यिक विभाग में मुख्य वाणिज्य क्लर्क के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन दिखाते हुए अपनी टीम को चैंपियन बनाने में अपना बहुमूल्य योगदान दिया है। इसी के साथ अगले साल होने वाले खेलो इंडिया पैरा गेम्स के लिए “वॉरियर्स टीम” ने क्वालिफाई भी कर लिया है।

मंडल रेल प्रबंधक रवीश कुमार सहित सभी शाखा अधिकारियों ने उन्हें इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और भविष्य में उनकी शानदार उपलब्धियों की कामना की।

 

Next Post

रेंजर्स ने नार्थर्न यूनाइटेड से अंक छीना

Tue Apr 15 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली (वार्ता) रेंजर्स स्पोर्ट्स क्लब ने सोमवार को नार्थर्न यूनाइटेड एफसी को 1 -1 की बराबरी पर रोक कर डीएसए सीनियर डिवीजन लीग में महत्वपूर्ण अंक झटक लिया। आज यहां खेले गये मुकाबले में रेंजर्स के […]

You May Like

मनोरंजन