इंदौर : भारत के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में माननीय मोदीजी के #एक_पेड़_माँ_के_नाम अभियान के तहत 51 लाख पौधे लगाने के संकल्प को मूर्त रूप देने के लिए इंदौर आए पूज्य संत महामंडलेश्वर मां कनकेश्वरी देवीजी, पूज्य उत्तम स्वामीजी, अरुण गिरि जी महाराज और अन्य सभी महंत, श्री महंत, साधु – संत और महात्माओं ने प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला के साथ श्री पितरेश्वर हनुमान धाम पर पवन पुत्र हनुमान जी के दर्शन किए और पौधारोपण किया।