इंदौर: जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर आशीष सिंह तथा निगम आयुक्त शिवम वर्मा के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते हुए, शहर में पिंक, आदर्श एवं दिव्यांग द्वारा प्रबंधित आदर्श मतदान केन्द्र का निर्माण किया गया है. उक्त आदर्श मतदान केन्द्र में आकर्षक साज-सज्जा के साथ ही महिला मतदाता हेतु फीडिंग रूम, मतदाताओं हेतु वेटिंग रूम पेयजल व्यवस्था, ग्रीष्म काल को दृष्टिगत रखते हुए मतदान केंद्रों पर पंखे एवं कूलर लगाए गए हैं.आयुक्त शिवम वर्मा ने बताया कि निगम द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 के दौरान नगरीय क्षेत्र में विभिन्न स्थानो पर आदर्श मतदान केन्द्र बनाए गए है.
इसके साथ ही शहर के ऐसे मतदान केन्द्र जहां पर समस्त मतदानकर्मी दिव्यांगजन है ऐसे विशेष दिव्यांगजन प्रबंधित मतदान केन्द्र का भी निर्माण गया है. आयुक्त शिवम वर्मा ने बताया कि इंदौर में आगामी लोकसभा निर्वाचन मैं अधिक से अधिक मतदान हो और मतदाताओं को सुविधा के उदेश्यय से शहर में बनाये जा रहे आदर्श मतदान केन्द्र को अलग-अलग थीम पर बनाया गया है, जिसमें इंदौर जिस प्रकार से स्वच्छता में अग्रसर है इंदौर के मतदान केन्द्रो को आकर्षक साज-सज्जा के साथ ही तैयार किया गया है।.
दिव्यांगजन प्रबंधित केन्द्र
विधानसभा 1 में शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या महाविद्यालय किला मैदान, विधानसभा 2 में आरबीटीआई अनुदेशक नगर के सामने आईटीआई रोड सुखलिया, विधानसभा 3 में इल्वा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लोहा मंडी, विधानसभा 4 में वैष्णव कन्या विद्यालय गुमास्ता नगर, विधानसभा 5 में चैतन्य टेक्नो स्कूल रिंग रोड आईपीएस स्कूल के पास और विधानसभा राऊ में म्ींस कॉलेज लिंबोदी बनाया है.
आदर्श पिंक मतदान केन्द्र
विधानसभा 1 में शारदा कन्या उ.मा. विद्यालय बडा गणपति, विधानसभा 2 में विद्या विजय हा.से. स्कुल स्कीम नंबर 78, विधानसभा 3 में पीएमबी गुजराती साईंस कॉलेज नसिया रोड, विधानसभा 4 में रामकृष्णबाग गणेश हॉल लाबरिया भेरू मेनरोड, विधानसभा 5 में सीपीडीब्ल्युडी कार्यालय और
विधानसभा राउ में माता गुजरी कॉलेज एबी रोड बनाया है.
आदर्श मतदान केन्द्र
शासकीय बाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बाणगंगा मेंन रोड, रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ वीआयपी रोड, प्रेस्टीज पब्लिक स्कूल स्कीम नंबर 74 विजय नगर, मां कनकेश्वरी महाविद्यालय नंदा नगर, शासकीय अहिल्या आश्रम कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोलो ग्राउंड, शासकीय संस्कृत महाविद्यालय सुभाष मार्ग रामबाग, सेंट रेफर्स उच्चतर माध्यमिक स्कूल ओल्ड सीहोर रोड, कसेरा बाजार विद्या निकेतन गुमास्ता नगर, सेंट पॉल स्कूल, मुख्य अभियंता लोक निर्माण विकास पश्चिम परिक्षेत्र ओल्ड पलासिया सीपीडब्ल्यु डी कार्यालय को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है।