मोदी जुमलेबाज और झूठ की गारंटी वाले सरकार के मुखिया : सोरेन

गिरिडीह, 29 अप्रैल (वार्ता) झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर तीखा हमला करते हुए आज कहा कि श्री मोदी जुमलेबाज और झूठ की गारंटी वाले सरकार के मुखिया है।

मुख्यमंत्री ने गिरिडीह जिले के गांडेय विधानसभा उपचुनाव को लेकर कल्पना सोरेन के द्वारा नामांकन किए जाने के बाद पपरवाटांड़ स्थित फुटबॉल मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले कई महीनों से भाजपा द्वारा 400 पार का नारा लगाया जा रहा था, लेकिन दो चरण के मतदान के बाद अब श्री मोदी और भाजपा का उत्साह ठंडा पड़ता जा रहा है। इनका बस चलता तो ये 543 सीट में जीत का दावा कर देते। लेकिन दो चरण के मतदान के बाद अब भाजपा जान चुकी है उनका क्या होने वाला है। श्री मोदी जुमलेबाज और झूठ की गारंटी वाले सरकार के मुखिया है।

जनसभा को सम्बोधित करते हुए कल्पना सोरेन ने अपने पति हेमंत सोरेन और ससुर शिबू सोरेन के नामों का जिक्र करते हुए कहा कि वह भाग्यशाली है कि झारखंड के एक आंदोलनकारी नेता की बहू है। क्योंकि गिरिडीह की धरती से शिबू सोरेन ने जो आंदोलन शुरू किया था, वो एक एक झाखंडियों के अस्मिता और वजूद से जुड़ा हुआ था। हेमंत सोरेन राज्य के युवा नेता है और भाजपा ने उन्हें जेल भेज दिया। ये राज्य के युवा कभी भूल नहीं सकते है। वहीं, दिशोम गुरु शिबु सोरेन ने जनता से इंडी गठबंधन के प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने का आह्वान किया।

जनसभा को मंत्री बसंत सोरेन, सत्यानंद भोक्ता, आलमगीर आलम, बादल पत्रलेख समेत कई नेताओं ने संबोधित किया। कल्पना सोरेने के अलावे गिरिडीह लोकसभा प्रत्याशी मथुरा महतो व कोडरमा प्रत्याशी विनोद सिंह के पक्ष में जनसभा का आयोजन किया गया। जनसभा में तीनों प्रत्याशियों के अलावे दिशोम गुरु शिबु सोरेन, सीएम चंपाई सोरेन, मंत्री बसंत सोरेन, मंत्री बादल पत्रलेख, मंत्री आलमगीर आलम, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, मंत्री मिथिलेश ठाकुर, मंत्री हफिजुल हसन, मंत्री बेबी देवी, राज्यसभा सांसद सरफराज अहमद, सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, पूर्व राज्य सभा सदस्य महुआ मांझी, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर सहित इंडिया गंठबंधन के कई नेताओं ने शिरकत की।

Next Post

यह चुनाव लोकतंत्र व गरीबों के हक को बचाने का है : राहुल

Mon Apr 29 , 2024
बिलासपुर 29 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि ये चुनाव लोकतंत्र और गरीबों के हक को बचाने का है। श्री गांधी ने यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए श्री मोदी पर आरक्षण को हथियार बनाकर […]

You May Like