नयी दिल्ली, 14 जून (वार्ता) भारत के निर्यातकों ने मई, 2024 में देश से 38.13 अरब डालर की वस्तुओं का निर्यात किया, जो सालाना आधार पर नौ प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।
पिछले वर्ष मई में वाणिज्यिक वस्तुओं का निर्यात 34.94 अरब डालर था। यह जानकारी शुक्रवार को जारी सरकारी आंकड़ों में दी गयी।
इससे पिछले महीने वाणिज्यिक निर्यात में एक प्रतिशत की हल्की गिरावट दर्ज की गयी है। वाणिज्य मंत्रालय को उम्मीद है कि निर्यात में मई की तेजी का सिलसिला आगे भी बना रहेगा।
मई माह में वस्तुओं का आयात सालाना आधार पर 7.7 प्रतिशत वृद्धि के साथ 61.91 अरब डालर के बराबर रहा। एक वर्ष पहले इसी माह आयात 51.48 अरब डालर के बराबर था।
मई का व्यापार-घाटा (आयात-निर्यात का अंतर) 23.78 अरब डालर रहा।
वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने कहा, “ मई का महीना निर्यात की दृष्टि से शानदार रहा और मुझे आशा है, यह रुझान आगे भी जारी रहेगा। ”
अप्रैल, 2024 में वाणिज्यिक निर्यात एक प्रतिशत की हल्की गिरावट के साथ 35 अरब डालर रहा।
चालू वित्त वर्ष 2024-25 के पहले दो महीनों (अप्रैल-मई,24) का संचयी वाणिज्यक निर्यात 5.1 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 73.12 अरब डालर और आयात 8.89 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 116 अरब डालर रहा।