पूजा पार्क में भोले बाबा एवं माता पार्वती की लगी हल्दी-मेंहदी

हल्दी-मेंहदी के कार्यक्रम में नन्हें-मुन्हें बच्चों ने दी आकर्षक संगीत एवं नृत्य की प्रस्तुति
सीधी: युवा व्यापारी संघ द्वारा महाशिवरात्रि 26 फरवरी को आयोजित भोले बाबा की बारात को भव्यता प्रदान करने हेतु आज वैवाहिक कार्यक्रम के तहत पूजा पार्क में भोले बाबा एवं माता पार्वती को हल्दी-मेंहदी लगाने का कार्यक्रम आयोजित किया गया।युवा व्यापारी संघ सीधी द्वारा आयोजित भोले बाबा की बारात को भव्य बनाने हेतु तैयारी पूर्ण कर ली गई है।

भोले बाबा की वैवाहिक कार्यक्रम के तहत आज पूजा पार्क में हल्दी-मेंहदी का कार्यक्रम हुआ। जिसमें शहर की सैकड़ों महिलाएं शामिल हुई। भोले बाबा की भूमिका में प्रगति गुप्ता व पार्वती प्राची गुप्ता रहीं, जो आज हल्दी-मेंहदी कार्यक्रम में भोले बाबा एवं माता पार्वती के रूप में उपस्थित हुए। जहां उपस्थित महिलाओं ने उन्हें परम्परा अनुसार हल्दी-मेंहदी लगार्द। भक्तिमय नृत्य और संगीत ने उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं पूजा पार्क में हल्दी-मेंहदी के कार्यक्रम के दौरान नन्हें-मुन्हें बच्चों ने आकर्षक संगीत के बीच मनोहारी नृत्य की प्रस्तुती दी। 26 फरवरी महाशिवरात्रि को गांधी चौराहे से धूमधाम से भोले बाबा की बारात फूलमती मंदिर के लिए रवाना होगी।

भोलेबाबा की कल निकलेगी धूमधाम से बारात
शहर में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर 26 फरवरी को भोलेबाबा की धूमधाम से बारात निकलेगी। बारात स्थानीय सम्राट चौक पार्किंग स्थल से शाम 4 बजे प्रस्थान करेगी। शहर के सम्राट चौक से बैण्ड बाजे के बीच बारात अस्पताल चौक, पूजा पार्क, गांधी चौक, पुराना बस स्टैण्ड होते हुए फूलमती मंदिर पहुंचेगी। फूलमती देवी मंदिर अमहा में भगवान भोलेनाथ एवं माता पार्वती का भव्य विवाह होगा। विवाह और मंगल गीत गाने के लिए महिलाओं की भारी भीड़ यहां जमा रहेगी। बारात एवं विवाह समारोह में जिले भर से भक्तों को आमंत्रित किया गया है।

Next Post

यादव आज भी शामिल रहेंगे जीआईएस में

Tue Feb 25 , 2025
भोपाल, 25 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज भी राजधानी भोपाल में आयोजित हो रहे वैश्विक निवेशक सम्मेलन (जीआईएस) में विभिन्न सत्रों में शामिल होंगे। आधिकारिक जानकारी के अनुसार डॉ यादव सुबह वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सीहोर जिले के आष्टा में आयोजित मुख्यमंत्री विवाह सम्मेलन में […]

You May Like