मां रतनगढ़ माई के इतिहास को छेड़ने की कोशिश सहन नहीं होगी, दिया ज्ञापन

दतिया। सेवढ़ा तहसील क्षेत्र के सैंकड़ों लोगों ने तहसील कार्यालय पर आकर रतनगढ़ माई के जयकारों के साथ एसडीएम अशोक अवस्थी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में दतिया जिले के प्रसिद्ध लेखकों गंगाराम शास्त्री, डॉ.कामिनी, रामस्वरूप ढेंगुला, बलराम सिंह राजपूत, हरीशचंद्र गौर, श्रीराम बुधौलिया, एम एल प्रभाकर, रमाशंकर नगरिया, डॉ.रत्नेश बाल, रक्षारमण बैध द्वारा रतनगढ़ के इतिहास पर आधारित लिखित पुस्तकों का हवाला देते हुए बताया कि रतनगढ़ का इतिहास परमार वंश का इतिहास है चू़ंकि माई को देश विदेश के सभी साधक मानते पूजते हैं तो माई सबकी हैं पर कसेरुआ निवासी डॉ.सीताराम पाल द्वारा खुद को रतनगढ़ राजवंश का बताया जाकर श्रद्धालुओं को गुमराह करने का काम किया जा रहा है जो पूर्णतः गलत है। लोगों ने रतनगढ़ माई ट्रस्ट के सचिव एसडीएम को ज्ञापन देकर मांग की कि तथ्यों के आधार पर पूरे मामले को देखें व उचित कार्यवाही कर जगत प्रसिद्ध मां रतनगढ़ माई के इतिहास को बचाने मंदिर परिसर में शिलालेख लगवाएं।

ज्ञापन सौंपने वालों में शिरोमणि सिंह सोलंकी करणी सेना जिला अध्यक्ष,

कृष्णपाल सिंह चंदेल जिलाध्यक्ष करणी सेना भारत दतिया, सोनू गतवार थरेट, राघवेंद्र सिंह परमार, रवि ठाकुर दतिया, राहुल राजा परमार, विक्की स्वामी, धर्मेंद्र, राधारमण शर्मा एवं सर्व समाज के लोग उपस्थित रहे।

Next Post

बर्बरता: दो युवकों को लड़कियों के कपड़े पहनाए और गोबर खाने को किया मजबूर

Tue Jun 24 , 2025
सीहोर. इन दिनों मानवीयता को शर्मसार करने वाला एक वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो दोराहा थाना क्षेत्र के गांव बुगली वाली का बताया जा रहा है. इस वीडियो में कुछ लोग दो युवकों के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं. यही नहीं लोगों ने इन युवकों के […]

You May Like