सतना।केन्द्रीय जेल सतना में 14 अप्रैल “डॉ० भीमराव अम्बेडकर जयंती” के अवसर पर आजीवन कारावास के 8 दण्डित बंदियों जेल मुख्यालय के आदेश एवं राज्य शासन से घोषित परिहार का लाभ प्राप्त कर रिहा होगें।
यह जानकारी देते हुए जेल अधीक्षक लीना कोष्टा ने बताया कि रिहा होने वाले बंदियो में सतना जिले के 2 पुरुष बंदी, मैहर जिले का 1 पुरुष बंदी, छतरपुर जिले की 1 महिला बंदी, पन्ना जिले के 4 पुरुष बंदी सजा भुगत कर जयंती के दिन रिहा होंगे।जेल उप अधीक्षक श्रीकांत त्रिपाठी, जेल उप अधीक्षक सोनबीर सिंह कुशवाह, कल्याण अधिकारी अनिरूद्ध कुमार तिवारी, सहायक जेल अधीक्षक अभिमन्यु पाण्डेय, सहायक जेल अधीक्षक सुश्री फिरोजा खातून एवं समस्त जेल स्टॉफ ने रिहा होने वाले बंदियों को अपराध से दूर रहने व अपने शेष जीवन को सद्मार्ग पर ले जाते हुए समाज की मुख्य धारा से जुड़ने की कामना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दी है।