बामनिया पुलिस ने जप्त की लाखों की अवैध शराब 

झाबुआ। पुलिस अधीक्षक पद्म विलोचन शुक्ल द्वारा अवैध शराब, अवैध मादक पदार्थ व अपराधियों पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। एएसपी पीएल कुर्वे व एसडीओपी सौरभ तोमर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पेटलावद प्रदीप वाल्टर व चौकी प्रभारी अशोक बघेल द्वारा मुखबीर की सूचना पर ग्राम चित्तोडीरूंडी के आगे बामनिया-रतलाम रोड पर एक हुंडाई (बेल्टोला) कंपनी की सफेद रंग की कार क्र. डब्ल्यूबी-07-जे-2093 को घेराबंदी कार पकडते तब तक उक्त कार का चालक अपनी कार को छोडकर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। कार की तलाशी लेने पर उसमें अवैध शराब पाई गई। उक्त कार में कुल 564 बल्क लीटर किमती 1 लाख 35 हजार 360 रूपयें तथा एक कार किमती 7 लाख की जप्त कर अपराध आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पेटलावद वाल्टर, चौकी प्रभारी बघेल सहित अविनाश निषाद, दिनेश, विजय की सराहनीय भूमिका रही।

9 झाबुआ-10 – जप्त शराब

Next Post

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला पुलिस अधिकारी सम्मानीत

Sat Mar 9 , 2024
झाबुआ। अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर स्थनीय पुलिस लाईन सामुदायिक भवन में पुलिस विभाग एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय द्वारा महिलओं के सम्मान में कार्यकम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाबुआ विधि सक्सेना, कलेक्टर तन्वी […]

You May Like