चोरी की दो टमटम सहित चोर पकड़ा

ग्वालियर: टमटम चोरी कर फरार हुए चोर को पुलिस ने महज 6 घण्टे में पकड़ लिया। पकड़े गए चोर के कब्जे से चोरी की दो और वारदात में प्रयुक्त एक टमटम समेत कुल तीन टमटम बरामद की हैं।हजीरा इलाके में दो अलग-अलग स्थानों से टमटम चोरी की घटनाओं का खुलासा करने पुलिस टीम लगी थी।

तभी मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने टमटम चोर अनिकेश रावत उम्र 19 साल निवासी मुरैना को यहां रजमन नगर में उसके घर के पास रजमन नगर सागरताल से पकड लिया और उसकी निशानदेही पर चोरी की दोनों टमटम बरामद कर लीं। फिलहाल पुलिस ने मामला कायम कर चोर को रिमांड पर लेकर चोरी की अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ शुरू कर दी है।

Next Post

ब्लिंकन ने तुर्की, जॉर्डन, सऊदी अरब के विदेश मंत्रियों से नए गाजा प्रस्ताव पर की चर्चा

Sat Jun 1 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email वाशिंगटन, 01 जून (वार्ता) अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने गाजा में स्थायी युद्धविराम समझौते को संभावित रूप से हासिल करने के लिए इजरायल के नए तीन-भाग वाले प्रस्ताव पर चर्चा करने के लिए तुर्की, सऊदी […]

You May Like