3 थानों में 41 गौवंश कराए मुक्त, 3 वाहन जब्त कर बनाए 6 प्रकरण

खरगोन। जिला पुलिस अवैध गौवंश परिवहन के खिलाफ सख्त रुख अपना रही है। जिले के तीन अलग- अलग थानाक्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 3 वाहनों से 41 गौवंश मुक्त कराते हुए 6 प्रकरण दर्ज किए है, यह कार्रवाई चैनपुर, बलकवाडा और भगवानपुरा थानाक्षेत्रों में कि गई।
चैनपुर थाना से मिली जानकारी अनुसार गौवंश के अवैध परिवहन की सूचना पर 12 जून को एक टीम ग्राम डेहरिया, दूसरी टीम को झिरन्या से माण्डवी फाटा रोड ग्राम माण्डवी एवं तीसरी टीम को दामखेडा से हेलापडावा रोड सेमलकुट फाटा पर तैनात किया था। तीनों स्थानों पर कु्ररतापूर्वक गौवंश को रस्सी से बांध कर ले जाने वाले आरोपियों पर कार्यवाही की गई है। पहली टीम के द्वारा आरोपी शरीफ पिता नूर खां तडवी निवासी ग्राम मोरवाल थाना रावेर जिला जलगांव महाराष्ट्र व सुजात पिता रमजान तडवी निवासी चिनावद थाना सावदा जिला जलगांव महाराष्ट्र के कब्जे से 8 नग बैल पैदल ले जाते जब्त किए। दूसरी पुलिस टीम के द्वारा अशरफ उर्फ मोहन पिता मोहम्मद तडवी निवासी बोरवाल चौकी हेलापडावा के कब्जे से झिरन्या से माण्डवी फाटा रोड ग्राम माण्डवी से पैदल ले जाते 06 नग बैल जप्त किए। तीसरी टीम के द्वारा जयपाल पिता विष्णु सोलंकी निवासी झुमकी के कब्जे से दामखेडा से हेलापडावा रोड, सेमलकुट फाटा पर 07 नग बैल जप्त किए गए है। आरोपियों से 21 गौवंश मुक्त कराए गए है।
इसी तरह थाना बलकवाडा चौकी खलटाका पर 2 पिकअप वाहनों में भरे गौवंश को मुक्त कराया है। पुलिस टीम के द्वारा बालाजी मंदिर के पास नाकाबंदी की गई, थोड़ी देर बाद पिकअप वाहन एमपी 10जी 3725 गुजरी, जिसके चालक ने अपना नाम गुलाल पिता बाऊ डोडवे निवासी ग्राम जामन्या थाना ऊन सवार था, तलाशी लेने पर वाहन में 06 गौवंश एवं दूसरे पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 10जी 2119 के चालक ने अपना नाम रामसिंह पिता बाऊ डोडवे निवासी जामन्या तलकपुरा के पिकअप वाहन में 06 गौवंश थे, जिन्हें मुक्त कराते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। दोनो पिकअप भी जब्त किए है।
भगवानपुरा पुलिस ने मुक्त कराए 8 गौवंश
भगवानपुरा थाना चौकी सिरवेल पर पुलिस ने पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 46जी 3644 में क्रुरतापूर्वक परिवहन हो रहे 8 गौवंश को मुक्त कराया है। वाहन को मालखेड़ा फाटा ग्राम कुम्हारबेड़ी से जब्त किया। कार्रवाई के दौरान वाहन चालक भाग निकला।

Next Post

प्रदेश में जल गंगा संवर्धन अभियान में 212 नदियों में चल रहे कार्य: मुख्यमंत्री

Thu Jun 13 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जल गंगा संवर्धन अभियान में 3676 करोड़ की लागत से हो रहे जल संवर्धन के कार्य नवभारत न्यूज रीवा, 13 जून, प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने रीवा में लक्ष्मणबाग परिसर में आयोजित जनसंवाद सभा में […]

You May Like