डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार के शो ‘रीता सान्‍याल’ में अदा शर्मा ने पहली बार गाया रैप गाना

मुंबई, (वार्ता) डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार के शो रीता सान्‍याल में अदा शर्मा ने पहली बार रैप गाना गाया है।

रीता सान्याल में अदा शर्मा ने वकील की भूमिका निभायी है।अदा शर्मा अपने प्रशंसकों के लिये एक खास सरप्राइज लेकर आयी है। उन्होने शो रीता सान्याल के लिये रैप गाना गाया है।इसे प्रतिभाशाली जोड़ी भरत-सौरभ ने कम्‍पोज किया है। इसके बोल दीप्‍तक दास, रणवीर प्रताप सिंह और तनय जाधव ने लिखे हैं।

पहली बार रैप गाने के बारे में अदा शर्मा ने बताया, ‘मैंने रीता सान्‍याल के लिये स्‍क्रीन पर पहली बार कई भाषाओं में रैप गाया है! मैंने सोशल मीडिया पर पियानो और बांसुरी बजाने के वीडियो शेयर किये हैं और इस रैप के लिये दर्शकों की प्रतिक्रिया का मैं बेसब्री से इंतजार कर रही हूं! रीता के किरदार में कई परतें हैं- वह स्‍मार्ट, मजेदार है और उसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता। इस रैप के बोल उसकी सारी खासियतों को संजोते हैं। रीता सान्याल के सिर्फ चार एपिसोड आये हैं और मुझे इस शो तथा अपने किरदार के लिये बहुत शानदार फीडबैक मिल रहा है। मुझे उम्‍मीद है कि लोग इस शो के खत्‍म होने तक इसमें पूरी तरह से खो जाएंगे। अब आप रीता सान्‍याल के रैप का मजा लीजिये।

डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार के शो रीता सान्‍याल में अदा शर्मा के अलावा राहुल देव, अंकुर राठी और माणिक पपनेजा भी शामिल हैं। इसे कीलाइट प्रोडक्‍शंस के बैनर तले राजेश्‍वर नायर और कृष्‍णन अय्यर ने बनाया है और अभिरूप घोष इसके निर्देशक हैं। यह सीरीज जाने-माने लेखक अमित खान द्वारा बनाये गये एक किरदार पर आधारित है। दर्शक नये एपिसोड सोमवार से शुक्रवार डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार मोबाइल ऐप पर मुफ्त में देख सकते हैं।

Next Post

शर्वरी बनीं मिराजियो के नए क्लेक्शन की मॉडेल

Fri Oct 18 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेत्री शर्वरी हैंडबैग ब्रांड मिराजियो के नये क्लेकशन की मॉडल बनायी गयी है। मशहूर हैंडबैग ब्रांड मिराजियो ने बॉलीवुड स्टार शर्वरी के साथ अपने ए/डब्लू 24 क्लेक्शन का अनावरण किया है। #मेडफॉरमोर कैंपेन सिर्फ […]

You May Like