नौकरानी से रेप का आरोपी चार दिन बाद गिरफ्तार

कोतवाली पुलिस अपराध दर्ज करने में करती रही ना नूकुर, एक विपक्षी नेता के हस्तक्षेप के बाद अंतत मामला दर्ज करने में मजबूर हुई पुलिस

सिंगरौली :कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गनियारी में नौकरानी के साथ दुष्कर्म करने वाले रामा हार्डवेयर उद्योग के संचालक के खिलाफ नाटकीय तरीके से पूर्व ननि अध्यक्ष व मीडिया के हस्तक्षेप से दर्ज हुए मामले के चार दिन बाद आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा। जिसे आज जेल भेज दिया गया।जानकारी के अनुसार पीड़िता रवीना (परिवर्तित नाम) उम्र 20 वर्ष निवासी गहिडार थाना माड़ा क्षेत्र हाल पता गनियारी का पति पुराने सन साइन स्कूल के पास स्थित रामा हार्डवेयर उद्योग की दुकान में 17 अगस्त को नौकरी शुरू किया था और पीड़िता दुकान मालिक के घर में बतौर नौकरानी काम शुरू की थी। पीड़िता के अनुसार दूसरे दिन 18 अगस्त को जब वह दुकान संचालक ज्ञानचंद केशरी पुत्र सुदामा केशरी के यहाँ घरेलू कार्य के लिए गयी थी। जहाँ पत्नी के नही होने व अकेले पन का फायदा उठाकर प्रात: 10 बजे आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।
पूर्व ननि अध्यक्ष के हस्तक्षेप से दूसरे दिन दर्ज हुआ मामला
जानकारी के अनुसार पीड़िता नगर पालिक निगम सिंगरौली के एक पूर्व अध्यक्ष के पास पहुंची। जहाँ ननि पूर्व अध्यक्ष ने एसपी से बात किया। इधर मीडिया का भी पीड़िता को साथ मिला। जिसके बाद कोतवाली पुलिस दबाव में आई और काफी जद्दोजहद के बाद 19 अगस्त को आरोपी के विरुद्ध अपराध की धारा 64(1), 351(2) बीएनएस पंजीबद्ध किया गया। मामला दर्ज होने की खबर के बाद आरोपी दो-तीन दिन तक पुलिस को चकमा देता रहा। जिसे पुलिस ने आज दबोच लिया और न्यायालय में पेश किया गया । जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया।
आरोपी को बचाने के लिए पुलिस ने खूब की कसरत
पीड़िता के अनुसार दुष्कर्म के बाद आरोपी दुकान संचालक ने उसके पति से ही उसके कमरे पर छोड़ने भेजा। जहाँ पीड़िता ने दुष्कर्म की घटना को पति के साथ साझा किया और उसके बाद रिपोर्ट लिखवाने कोतवाली गए। जहाँ पुलिस ने रिपोर्ट तो नहीं लिखा, बल्कि आरोपी को बचाने व मामले को दबाने पीड़िता को पूरेे दिन कोतवाली में बैठाये रखा और पीड़िता पर रेप केस के स्थान पर दूसरे मामले का आरोप लिखवाने का दबाव दिया गया। पुलिस चंगुल फंसी पीड़िता ने जब पुलिस के बताये अनुसार आवेदन लिखा तब जाकर उसे रात 11बजे छोड़ा गया।

Next Post

जूनियर इंजीनियर एमपीईबी के सूने आवास में लाखों रूपये की चोरी

Fri Aug 23 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email कोतवाली बैढ़न के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी पचखोरा की वारदात सिंगरौली:कोतवाली बैढ़न के समीपी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी पचखोरा में अज्ञात चोरों जूनियर इंजीनियर प्रवर्तन मप्रपूक्षेविवि कंपनी लिमि में पदस्थ के सूने आवास में धावा बोलकर लाखों रूपये के […]

You May Like