झाबुआ। अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर स्थनीय पुलिस लाईन सामुदायिक भवन में पुलिस विभाग एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय द्वारा महिलओं के सम्मान में कार्यकम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाबुआ विधि सक्सेना, कलेक्टर तन्वी ह़ुडडा, पुलिस अधीक्षक पद्म विलोचन शुक्ल, न्यायाधीशगण आरके शर्मा, गौतमसिंह, विजयपाल सिंह, पूनमसिंह, साक्षी मसीह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीएल कुर्वे, मधुलिका शुक्ल,
कीर्ति कुर्वे उपस्थित थे। कार्यक्रम में जिले की महिला एवं पुरूष कर्मचारीगण, गायत्री परिवार के सदस्य, सीएमएचओ, जिला चिकित्सालय के महिला डॉक्टर, महिला एवं बाल विकास अधिकारी एवं अन्य विभागों की महिला अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान मधुलिका शुक्ल द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उददेश्य के बारे में अवगत करवाया गया तथा अनिता तोमर उनि. द्वारा अपने अनुभव से अवगत कराया गया, तत्पश्चात साक्षी मसीह, जेजे. बोर्ड द्वारा जेजे एक्ट एवं पीओएसएचएक्ट के संबंध में अवगत कराया। पुनमसिंह न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा दहेज प्रतिषेध अधि नियम एवं महिलाओं से संबंधित अपराधों में भारतीय दंड विधान में दिये गये प्रावधानों के संबंध में जानकारी दी। आरके शर्मा विशेष न्यायाधीश, पास्को एक्ट द्वारा पास्को एक्ट एवं भादवि के महिला संबंधी अपराधों के प्रावधानों से अवगत कराया। कलेक्टर सुश्री हुडडा द्वारा समाज में महिलाओं की भूमिका एवं सेवा के साथ घर की जिम्मेदारियों को एक साथ निर्वहन करने के संबंध में महिलाओ की भूमिका पर प्रकाश डाला। प्रधान जिला न्यायाधीश श्रीमती सक्सेना द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं की समाज में भूमिका एवं उनके अधिकारों के संबंध में संबोधित किया एवं महिला एवं पुरूष की समान भूमिका के संबंध में सहयोगात्तमक व्यवहार अमल में लाये जाने के संबंध अगवत कराया। कार्यक्रम में महिला पुलिस अधिकारी शर्मिला चौहान, अनुसूईया भंवर, सूबेदार कोमल मीणा, पल्लवी भाबर एवं आर. मनीषा तडवाल को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। संचालन निधि ठाकुर ने किया।
9 झाबुआ-7 व 8- आयोजित कार्यक्रम