आरोपियों से चोरी का 60 हजार का माल बरामद
भोपाल, 8 सितंबर. हनुमानगंज पुलिस ने कास्टमेटिक की होलसेल दुकान में चोरी करने वाले दो नौकरों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से चोरी का कुल 60 हजार रुपये कीमत का माल बरामद किया गया है. जानकारी के अनुसार शिवनगर कालोनी छोला रोड निवासी राजेश नागर शांति नगर हनुमानगंज में विराट सेल्स के नाम से कास्मेटिक सामान की एजेंसी चलाते हैं. शुक्रवार दोपहर को वह सामान का मिलान कर रहे थे, तभी पता चला कि स्क्रोच ब्राईट की तीन पेटी, वाईल्ड स्टोन डिओ की दो पेटी, वाईल्ड स्टोन टेलकम पाउडर की तीन पेटी, डॉक्टर फिनायल की तीन पेटी, कावेरी मेंहदी की दो पेटी और कुछ खुला हुआ सामान गायब है. पुलिस ने राजेश की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज किया था. इसके साथ ही परियादी ने दुकान में काम करने वाले नौकरों पर चोरी का संदेह जाहिर किया था. जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि समानांतर रोड पर दो युवक कुछ सामान बेचने की फिराक में घूम रहे हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने अपने नाम पदम सिंह गौड़ उर्फ बबलू (34) निवासी ग्राम चोपडा कलां थाना सूखी सेवनिया और राहुल चौहान (24) निवासी ग्राम धमर्रा तहसील बैरसिया थाना गुनगा बताया. उनके पास मिले टेलकम पावडर और डियो की पेटी के बारे में पूछताछ करने पर बताया कि जिस दुकान पर काम करते हैं, वहीं से चोरी किया है. उसके बाद पुलिस ने बाकी का सामान दोनों की निशानदेही पर रेलवे कालोनी एक खंडहर मकान से जब्त किया. जब्त हुए सामान की कुल कीमत साठ हजार रुपए बताई गई है.