ग्वालियर: गोवंश से भरे आयसर लोडिंग ट्रक को देर रात एनएच43 हाईवे मोहना के पास से पकड़ा गया।गौसेवक और बजरंग दल के सयुक्त कार्यकर्ताओ ने मिल कर ट्रक को पकड़ा।आयसर ट्रक में गौवंश को ले जाने की गौ सेवकों और बजरंग दल के कार्यकर्ताओ को सूचना मिली थी। इस सूचना पर से गौसेवक और बजरंग दल के कार्यकर्ताओ ने डबरा, भितरवार, ग्वालियर, घाटीगांव के गौ सेवको के साथ मिलकर चक्रव्यूह बनाया।
गौ सेवक हरिओम मिश्रा, मुकेश चौहान और बजरंग दल जिला संयोजक विक्रम पाल, कौशल सोनी, जितेंद्र साहू, जय मोदी,और डबरा पिछोर की गौ सेवक टीम प्लान बनाकर देर रात हाईवे 44 मालवा कॉलेज चौराहा पर पहुंची। गोवंश से भरे आयसर ट्रक का पीछा कर मोहना थाना क्षेत्र में एन एच 44 से ही धर दबोचा, जिसमे 22 गौवंश मिला, जिसे रानी घाटी गौशाला में सकुशल पहुंचाया गया।वही आयसर ट्रक के साथ दो आरोपियों को पुलिस के हवाले किया गया। ट्रक को जप्त कर आगामी कार्यवाही के लिए मोहना थाना परिसर में रखवाया गया है।