देहात में जोरदार बारिश, वज्रपात से किसान की मौत

खेतों में खड़ी फसल को भारी नुकसान

ग्वालियर। भितरवार क्षेत्र के कई गांव में आज जोरदार बारिश हुई। गेहूं की खेतों में खड़ी फसल को भारी नुकसान हुआ है। ग्राम मस्तूरा, पलायछा, रही, गधोंटा, देवरीकला, लोढ़ी, धोवट, बेलगड़ा, जखबार, सिल्हा, खेड़ा भितरवार सहित एक दर्जन से अधिक गांव में जोरदार बारिश हुई है।

आकाशिय बिजली गिरने सें खेत में काम कर रहे एक युवक की मौत भी हो गई। विजेंद्र बघेल निवासी ग्राम जखवार की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हुई है। परिजन बिजली से झुलसे बृजेंद्र को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भितरवार पहुंचे जहां ड्यूटी डॉक्टर ने सघन जांच कर युवक को मृत घोषित कर दिया। उसके परिवार में मातम पसरा है। पुलिस ने मर्ग कायम किया है। सूचना मिलते ही बेलगडा थाना प्रभारी अजय सिंह सिकरवार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा है।

Next Post

पंजाब ने राजस्थान को जीत के लिये दिया 148 रन का लक्ष्य

Sat Apr 13 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुल्लापुंर 13 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान रायल्स के चुस्त क्षेत्ररक्षण और कसी हुयी गेंदबाजी के चलते पंजाब किंग्स इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मुकाबले में निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 147 रन ही बना सकी। हवा […]

You May Like