चीताखेड़ा में बैंक चोरी का पुलिस को नहीं मिला सुराग

नीमच। चीताखेड़ा बैंक लूट मामले को 5 दिन बीत चुके हैं। पुलिस के हाथ अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। हालांकि पुलिस टीमें लगातार संदिग्ध क्षेत्रों में चोरों की तलाश कर रही है। ऐसे में ग्रामीण रविवार को मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक के सामने धरना-प्रदर्शन करेंगे।

18 सितंबर को दिनदहाड़े नकाबपोश बदमाशों ने सिर पर टोपी पहन हाथ में पिस्तौल लेकर मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक में अंधाधुंध फायरिंग की थी। इसमें दो महिला ग्राहकों को भी गोलियां लगी थीं। बैंक चपरासी के सिर पर पिस्तौल के वार किए थे। तीनों को घायल कर चोर बैंक के काउंटर से 70 हजार 670 रुपए लूटकर भाग निकले थे। चोरों का आज तक जीरन पुलिस को सुराग नहीं मिला। जीरन थाना प्रभारी मनोजसिंह जादौन ने बताया कि पुलिस टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हैं। इधर वारदात के 4 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। ऐसे में लुटेरों की जल्द गिरफ्तारी के लिए रविवार सुबह 11 बजे सर्व समाज के तत्वावधान में ग्रामवासी बैंक के सामने टेंट व तंबू लगाकर धरना-प्रदर्शन किया।

Next Post

काँग्रेस ने अंबेडकर का अपमान किया था : योगी

Sun Sep 22 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email चंडीगढ़, 22 सितंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को आरोप लगाया कि काँग्रेस ने बाबा साहब भीम राव अंबेडकर का अपमान किया था। योगी हरियाणा विधानसभा चुनाव में जींद नरवाना में प्रचार कर […]

You May Like

मनोरंजन