अवैध गैस रिफलिंग सेंटर पर रेड
जबलपुर: रजा चौक में धड़ल्ले से लोगों की जान से खिलवाड़ कर अवैध गैस रिफलिंग सेंटर संचालित हो रहा था जहां ऑटो, वैन में घरेलू गैस सिलेंडर से गैस रिफलिंग का धंधा चल रहा था। सूचना पर हनुमानताल पुलिस ने छापा मारते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है साथ ही मौके से 8 घरेलू गैस सिलेण्डर, 1 इलेक्ट्रानिक तराजू , गैस रिफ्लिंग पाईप, रेग्यूलेटर नोजल सहित, गैस रिफलिंग के नगदी 220 रूपये जप्त किया गया।
टीआई मानस द्विवेदी ने बताया कि रजा चौक आनंद नगर के पास एक दुकान में अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेण्डर से आटो में गैस रिफलिंग की जा रही थी। सूचना पर दबिश दी गई जहां दुकान में घरेलू एलपीजी गैस सिलेण्डर में रेग्युलेटर एवं बिना नम्बर के सवारी आटो रिक्शा में नोजल लगाकर गैस भर रहे साजिद खान 33 वर्ष न्यू आनंद नगर रेमण्ड स्कूल के पास हनुमानताल को पकड़ा गया जबकि चालक भाग गया।