माँ बनी फिर जीवनदायनी

पुत्र को किडनी देकर दिया नया जीवन, मेडिकल में  किडनी प्रत्यारोपण
 
जबलपुर: मां एक बार फिर पुत्र के लिए जीवनदायनी बनी है। दरअसल कुण्डा कला जबलपुर निवासी 66 वर्षीय माता ने अपने 36 वर्षीय पुत्र को किडनी दान कर नया जीवन दिया। ऑपरेशन के मात्र 5 दिन बाद ही माता एवं पुत्र की छुट्टी सुपरस्पेशिलिटी हॉस्पिटल से कर दी गई है। उक्त ऑपरेशन लेप्रोस्कोपिक पद्धति से किया गया है जिसमें रिकवरी जल्दी होती हैं।  यह सफल ऑपरेशन आयुष्मान निरामयम भारत योजना के तहत पूर्णत: निशुल्क हुआ है। विदित हो कि सुपरस्पेशिलिटी हॉस्पिटल मेडिकल कॉलेज जबलपुर शुरू होने के बाद मरीज की सेवाओं एवं नवीनतम उपचार के लिये एक उपयुक्त स्थान बन महाकौशल की जनता के लिये वरदान साबित हो रहा है। विगत 2 वर्षों से किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा भी सुपरस्पेशिलिटी हॉस्पिटल में उपलब्ध है।

इस ट्रान्सप्लांट में डीन डॉ. नवनीत सक्सेना, डायरेक्टर डॉ. अवधेश कुशवाह, अधीक्षक ले. कर्नल डॉ. जितेन्द्र गुप्ता का विशेष योगदान एवं मार्गदर्शन रहा है।  किडनी ट्रान्सप्लांट में प्रमुख भूमिका में नेफ्रोलॉजी विभाग से डॉ. नीरज जैन, डॉ. तुषार घकाते, डॉ रत्नेश रोकडे, एवं यूरोलॉजी विभाग से डॉ. फणीन्द्र सिंह सोलंकी, डॉ. अविनाश प्रताप सिंह एवं अनुराग दुबे, निश्चेतना विभाग से डॉ. अमित जैन, मेडिसिन विभाग से विभागाध्यक्ष डॉ. एस नेल्सन एवं अन्य का योगदान रहा है।
महाकौशल के लिए उपलब्धि
यह महाकौशल क्षेत्र के लिये विशेष उपलब्धि है क्योंकि वह लोग जिन्हें किडनी ट्रान्सप्लांट की जरूरत है अब इन्हें लाखों रूपये खर्च कर महीनों दूसरे शहरों में नहीं भटकना पडेगा, एवं मरीजों को इस सुविधा का अधिक से अधिक लाभ मिल सकेगा।

Next Post

हर गरीब का जीवन बदलने नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएं- विष्णुदत्त

Sun May 12 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email आगर, (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हर गरीब का जीवन बदलने के लिए कार्य कर रहे हैं। श्री शर्मा मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के चौथे और अंतिम चरण […]

You May Like

मनोरंजन