हीट में ओडिशा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन,तेलंगाना व हरियाणा भी बढ़े

गोरखपुर, (वार्ता) ओडिशा ने 25वीं सब जूनियर नेशनल रोइंग चैंपियनशिप- 2024 के मुकाबलों के पहले दिन गुरुवार को चार वर्गो की हीट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ अगले दौर में प्रवेश कर लिया।

गोरखपुर के रामगढ़ ताल में हुई स्पर्धाओं में तेलंगाना व हरियाणा ने तीन वर्गो की हीट में जीत दर्ज की। इसके साथ ही पश्चिम बंगाल ए, महाराष्ट्र ए, हरियाणा ए, केरल व केरल ए ने भी दो वर्गो की हीट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। पहले दिन विभिन्न वर्गो की स्पर्धाओं में हीट राउंड के कुल 33 मुकाबले हुए।

गुरुवार को हुई सभी हीट के मुकाबलों में पहले स्थान पर रही टीमों ने अगले राउंड में स्थान सुरक्षित किया जबकि अन्य स्थानों पर रही टीमों के खिलाड़ियों को रेपचेज राउंड के जरिए एक और मौका मिलेगा।

पहले दिन हुई स्पर्धाओं में ओडिशा ने अंडर-13 बालक डबल्स स्कल्स में पहली लेन में तेजी दिखाते हुए 1:54.85 के समय के साथ पहला स्थान हासिल किया। इस वर्ग में तेलंगाना दूसरे व तमिलनाडु ए तीसरे स्थान पर रही।

Next Post

दिल्ली ने गढ़वाल को हराया और वायुसेना ने सुदेवा बराबरी पर रोका

Fri Oct 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली (वार्ता) पिछली बार की चैंपियन गढ़वाल हीरोज को गुरुवार यहां अंबेडकर स्टेडियम पर खेले गए तीसरी प्रीमियर लीग के एकतरफा मुकाबले में दिल्ली एफसी के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा। वही एक अन्य […]

You May Like