दिल्ली में रहने वाले हर बच्चे को उनके प्रतिभा के हिसाब आगे बढ़ने का मौका मिले : आतिशी

नयी दिल्ली,24 अक्टूबर (वार्ता) दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने गुरुवार को कहा कि उनका सपना है कि राष्ट्रीय राजधानी में रहने वाले हर बच्चे को उनकी प्रतिभा के हिसाब आगे बढ़ने का मौका मिले।

सुश्री आतिशी ने आज यहां छत्रसाल स्टेडियम में ‘दिल्ली स्टेट स्कूल गेम्स’ 2024-25 का शुभारंभ करते हुए कहा, “हमारा सपना है कि दिल्ली में रहने वाले हर बच्चे को उनके टैलेंट के हिसाब आगे बढ़ने का मौका मिले।” उन्होंने कहा कि, चाहे पढ़ाई हो या खेल दिल्ली सरकार यह जिम्मेदारी लेती है कि छात्रों को आगे बढ़ने के लिए हर प्रकार के अवसर मिलेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पैसों की कमी कभी भी खिलाड़ियों के टैलेंट में बाधा न बने इसलिए दिल्ली सरकार ने प्ले एंड प्रोग्रेस व मिशन एक्सीलेंस स्कीम की शुरुआत की।उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार दिल्ली स्टेट स्कूल गेम्स के माध्यम से हर साल स्कूलों में उभरती खेल प्रतिभाओं को अपने खेल कौशल को प्रदर्शित का मंच देती है।इस तरह के खेल आयोजनों से दिल्ली सरकार भविष्य के ओलंपिक और अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता तैयार कर रही है।

सुश्री आतिशी ने कहा कि चाहे बच्चा अमीर परिवार से हो या ग़रीब परिवार से ,वह एक बेहतरीन खिलाड़ी हो सकता है। ऐसे ही प्रतिभावान खिलाड़ियों को सहयोग करने के लिए दिल्ली सरकार ने ‘प्ले एंड प्रोग्रेस’ स्कीम की शुरुआत कर रखी है जिसमें 17 साल तक के खिलाड़ियों को सरकार उनके खेल प्रशिक्षण, इक्विपमेंट्स के लिए दो से तीन लाख रुपये तक का सहयोग देती है।

उन्होंने कहा ,“वर्ष 2018 से 2022 तक 1500 से ज़्यादा खिलाड़ियों को प्ले एंड प्रोग्रेस स्कीम से सहयोग मिला है। और हमें उम्मीद है कि आने वाले समय में और भी बहुत से खिलाड़ियों की इस स्कीम के माध्यम से सहयोग मिलेगा।”

Next Post

भाजपा करती है बिहार-उत्तर प्रदेश के लोगों को अपमानित :‘आप’

Thu Oct 24 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 24 अक्टूबर (वार्ता) आम आदमी पार्टी (आप)ने गुरुवार को कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल छठ पूजा पर शानदार व्यवस्था करके पूर्वांचल के लोगों के साथ खड़े होते […]

You May Like