वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, प्रकरण दर्ज
जबलपुर: तिलवारा थाना अंतर्गत सगड़ा में चरित्र संदेह को लेकर पति को रंगे हाथ पकडऩे पहुंची पत्नी की धुनाई हो गई। पति ने कथित प्रेमिका के साथ मिलकर मारपीट कर दी। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। घटना के बाद पीडि़ता थाने पहुंची और पुलिस को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपित पति और युवती के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर लिया हैं। जानकारी के मुताबिक शास्त्री नगर निवासी पीडि़त महिला ने तिलवारा थाना पुलिस को बताया कि उसका पति कृष्ण कुमार पटेल का क्षेत्र में रहने वाली एक युवती से अवैध संबंध है।
जब वह पति को रंगे हाथ पकडऩे पहुंची तो पति और युवती भडक़ गए। इसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि पति और युवती ने मिलकर उसके साथ मारपीट कर दी। पीडि़ता का आरोप है कि पति की प्रेमिका ने उसके गले से मंगलसूत्र भी छीन लिया है। मामले से जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है जिसमें स्पष्ट दिख रहा है किमहिला के साथ मारपीट की जा रही है इस दौरान महिला सडक़ पर गिर जाती है वीडियो में एक बालक भी महिला से मारपीट करते हुए दिख रहा है। पुलिस ने रिपोर्ट पर पति और एक महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली हैं।