पेरिस (वार्ता) डेनमार्क के शटलर विक्टर एक्सेलसेन ने कहा है कि भारतीय स्टार बैंडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन लॉस एंजिल्स ओलंपिक 2028 में स्वर्ण पदक के प्रबल दावेदार होंगे।
विक्टर ने कहा, “लक्ष्य एक जबरदस्त खिलाड़ी है। उसने इस ओलंपिक में दिखाया है कि वह एक बहुत ही दमदार बैडमिंटन खिलाड़ी है और मुझे यकीन है कि अब से चार साल में वह स्वर्ण जीतने के प्रबल दावेदारों में से एक होगा। एक अद्भुत प्रतिभा, एक महान एथलीट और मैं उसे शुभकामनाएं देता हूं।”
मौजूदा ओलंपिक चैंपियन विक्टर ने लक्ष्य सेन की प्रशंसा की।
वहीं लक्ष्य को आज के मुकाबले में हारने पर अफसोस है। लक्ष्य ने बताया, “अगर मैंने पहला गेम जीत लिया होता तो मेरे पास मैच जीतने का अच्छा मौका होता।” उन्होंने कहा, “दूसरे गेम में भी मैंने अच्छी शुरुआत की थी लेकिन बढ़त को बरकरार नहीं रख सका।”
उल्लेखनीय है कि विक्टर ने पेरिस 2024 में पुरुष एकल बैडमिंटन सेमीफाइनल मैच में लक्ष्य को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। भारतीय शटलर पांच अगस्त को कांस्य पदक के लिए खेलेंगे।