नवभारत न्यूज
दमोह. जमीन के सीमांकन के एवज में 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते पटवारी को सागर लोकायुक्त ने शुक्रवार दोपहर रंगे हाथों पकड़ा है.
इमलाई ग्राम पंचायत के अंदर ही पटवारी तखत सिंह को ट्रेप किया गया.आवेदक शुभम पिता जोगेंद्र चौधरी निवासी ग्राम इमलाई ने बताया कि पिता के नाम से एक प्लाट था, जिसका सीमांकन करवाना था. तहसील में आवेदन देने के बाद प्लाट के सीमांकन करने के एवज में पटवारी तखत सिंह द्वारा 25,000 रूपये की रिश्वत की मांग की जा रही थी. कई बार निवेदन करने के बाद भी काम नहीं हुआ और 15000 में बात तय हुई, लेकिन वह रिश्वत देना नहीं चाहता था. इसलिए उसने सागर लोकायुक्त में जाकर शिकायत दर्ज कराई. वॉइस रिकॉर्डिंग करने के बाद सागर लोकायुक्त को दी गई.शुक्रवार दोपहर को रिश्वत की राशि देना तय हुआ, आवेदक फिर सागर लोकायुक्त गया. जहां उसे रंग लगे 15000 रुपए के नोट दिए गए. पटवारी तखत सिंह ने इमलाई पंचायत में उसे पैसे देने बुलाया.जैसे ही रिश्वत के पैसे दिए गए लोकायुक्त टीम प्रभारी निरिक्षक रोशनी जैन के नेतृत्व में निरिक्षक रणजीत सिंह, प्रधान आरक्षक सफीक खान, महेश हजारी,विक्रम सिंह राजपूत,आरक्षक संजीव अग्निहोत्री, राघवेंद्र सिंह और
टीम ने पटवारी को रंगे हाथ पकड़ लिया और भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा 7 के तहत कार्यवाही की है.
*आरोपित पटवारी बोला, मुझसे दुश्मनी निकाली*
इस मामले में आरोपित पटवारी तखत सिंह का कहना है कि किसान जोगेंद्र ने मुझसे पुरानी दुश्मनी निकाली है. उन्होंने अपनी खेती की जमीन के पास सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा था, जिसे प्रशासन के आदेश पर मैंने अतिक्रमण मुक्त कराया गया था. इसके अलावा सरपंची का चुनाव को लेकर उन्होंने मुझसे कई बार यह शिकायत भी कि थी मैंने दूसरे पक्ष की मदद की, इसलिए वो चुनाव हारे और इसी के चलते जोगेंद्र ने मुझे इस मामले में झूठा फसाया है. 15000 जेब से मिलने पर पटवारी ने कहा की किसान मेरे पास आया और अचानक मुझे पैसे रखने के लिए दे दिए. मैंने उससे कहा कि मैं किस बात के पैसे लूं, तो उसने कुछ नहीं कहा. इतने में टीम में आकर मुझे पकड़ लिया. पटवारी ने बताया कि सीमांकन करने का अधिकार आरआई को होता है, मुझे नहीं. मेरे पास किसान का कोई सीमांकन के लिए कोई आवेदन भी नहीं है, इसलिए उनके आरोप सरासर झूठ हैं.
*लोकायुक्त टीम प्रभारी रोशनी जैन ने कहा*
कार्रवाई करने पहुंची सागर लोकायुक्त टीम की टीआई रोशनी जैन ने बताया कि पटवारी को 15000 रूपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है.भ्रष्टाचार अधिनियम की धारों के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है.
*पटवारी निलंबित*
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व दमोह आरएल बागरी ने तहसीलदार दमयंती नगर के प्रतिवेदन पर पटवारी हल्का नबंर 16 इमलाई तखत सिंह गौंड़ को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया हैं. निलंबन अवधि में तखत सिंह गौंड़ का मुख्यालय तहसील कार्यालय दमोह रहेगा. साथ ही निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता रहेगी. ज्ञात हो कि आज सागर लोकायुक्त द्वारा पटवारी को रिश्वत लेने के आरोप में उक्त निलंबन की कार्यवाही की गई है.