पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के द्वारा ली जाने वाली समीक्षा बैठक में शामिल होने पहुंचे थे शिकारपुर
छिंदवाड़ा. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के द्वारा ली जाने वाली समीक्षा बैठक में पहुंचे विधायक और जिला पंचायत अध्यक्ष के बीच में विवाद हो गया. बात मारपीट तक पहुंच गई. विधायक के समर्थकों ने जिला पंचायत अध्यक्ष के साथ मारपीट तक कर दी. यह विवाद पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है. बता दे कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और पूर्व सांसद नकुलनाथ तीन दिवसीय प्रवास पर छिंदवाड़ा आए हुए है. इस दौरान वे विभिन्न कार्यक्रम में शिमिल होने वाले थे इसके पूर्व श्री नाथ ने अपने निवास शिकारपुर में कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक रखी थी बैठक में जिले के सभी पदाधिकारी शिकारपुर पहुंचे थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इस बैठक में परासिया विधायक सोहन वाल्मिकि मंच में बैठे थे. वही पर जिला पंचायत सदस्य संजय पुन्हार भी बैठे थे. बैठक में विधानसभा चुनाव और लोकसभा सुनाव को लेकर चर्चा की गई. इस दौरान परासिया विधायक सोहन बाल्मिकि ने श्री नाथ के समक्ष अपनी बात रखी कि लोकसभा चुनाव में हार मिलने के बाद कार्यकर्ता निराश है हमे नए सिरे से मजबूती से कार्य करने की अवश्यक्ता है. कुछ लोग हमारे बीच में ऐसे है जो कांग्रेस पार्टी में रहते हुए बड़े पद में बैठे और भाजपा में शामिल होने का विचार कर रहे है इन लोगों ने लोकसभा चुनाव में अच्छे से कार्य नही किया जिसके चलते पार्टी को हार का सामना करना पड़ा. इन लोगों को चिन्हित करना चाहिए. बैठक समाप्त होने पर पूर्व मुख्य मंत्री कमलनाथ वहां से चले गए तब जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार ने विधायक सोहन बाल्मिकि को कुछ आपत्ति जनक शब्द कह दिया जो की विधायक सोहन बाल्मिकि ने सुन ली फिर क्या था दोनों में विवाद हो गया. विवाद में विधायक सोहन बाल्मिकि के समर्थकों ने जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार के साथ मारपीट कर दी. इस पर उक्त स्थान पर उपस्थित कांग्रेस के पदाधिकारियों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया. वहीं तत्काल पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दोनों नेताओं को बंगले के अंदर बुलाया और समझाइश दी. जिसके बाद कांग्रेस के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता दशहरा मैदान में किसान न्याय यात्रा में शामिल होने के लिए रवाना हो गए.
इनका कहना है ००००००
पूर्व से मेरे और विधायक सोहन बाल्मिकि के बीच में राजनितिक मतभेद चले आ रहे है. आज बैठक के बाद विधायक ने उनसे विवाद किया जिसे कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने रोका, मारपीट नही की गई,आज जो विवाद हुआ यह हमारी पार्टी का अंदरूनी मसला है और उन्होंने भाजपा में जाने की अटकलों को विराम दिया.
संजय पुन्हार
अध्यक्ष जिला पंचायत छिंदवाड़ा
ं विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव को लेकर आज शिकारपुर में समीक्ष बैठक आयोजित की गई थी बैठक के दौरान मेने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी समक्ष बात रखी थी कि कुछ लोगों भाजपा में जाने की तैयारी कर रहे है लेकिन उन्हें भाजपा नही ले रही है. ऐसे लोग कांग्रेस में रहते हुए बड़े पदों में बैठे हुए है ऐसे लोगों को चिन्हित किया जाना चाहिए, मेरी इन बातों को लेकर जिन्हें बुरा लगा तो आप समक्ष सकते हो. इन बातों को लेकर विवाद हुआ था मारपीट नही हुई.
सोहन बाल्मिकि
विधायक परासिया