मामला वार्ड 51 के इंदिरा एकता नगर का
लोग पैसा खर्च कर सुलभ शौचालय जाने को मजबूर
इंदौर:इंदौर की सीमा से लगे हुए अधिकतर क्षेत्र में सीवरेज लाइन से संबंधित समस्याएं देखने को मिली है, जिसमें कुछ बिंदु सामने आए हैं या तो सीवरेज लाइन डालने के समय बड़ी लापरवाही की गई है या फिर पाइपलाइन का आकार छोटा है.वार्ड क्रमांक 51 के रहवासी भी पिछले कई वर्षों से सीवरेज लाइन की समस्या उठाते आ रहे हैं. वार्ड के इंदिरा एकता नगर जो कि रिंग रोड से लगा हुआ है. क्षेत्र में सीवरेज लाइन की समस्या लंबे समय से बनी हुई है बार-बार चैंबर चौक हो जाते हैं. इकी वजह से पतली गलियों की सड़कों पर गंदगी बहती रहती है.
क्षेत्रवासी अपने खर्चों से कई बार चैंबरों की सफाई करवाते हैं या फिर शिकायत करने पर निगम कर्मी सफाई कर जाते हैं लेकिन समस्या का निराकरण हमेशा के लिए नहीं हो पा रहा. यहां पहली बार देखने को मिला है कि इंदिरा एकता नगर में सीवरेज लाइन इतनी चौक हो चुकी है कि अधिकांश घरों की टॉयलेटें पूरी तरह गंदगी से भरी पड़ी हुई है. मजबूरन लोगों को पैसा खर्च करके सुलभ शौचालय जाना पड़ता है. एक तरफ तो केंद्र सरकार घर-घर शौचालय बनाने की बात करती है वहीं दूसरी और विकसित शहर के ऐसे क्षेत्र है जिनके यहां शौचालय तो बने हुए हैं लेकिन समस्या के चलते उपयोग नहीं किया जा रहे.
इनका कहना है
आप खुद जाकर देखिए टॉयलेट सीट गंदगी में डूबी हुई है. परिवार में सभी उम्र के सदस्य होते हैं ऐसे में कई दिक्कत होगा सामना करना पड़ता है. मजदूर वर्ग बस्ती है हर दिन खर्चा कहां से करें.
– आरती गंगेले
सीवेज लाइन और चैंबरों के चौक हो जाने की समस्या पिछले कई वर्षों से हमारे क्षेत्र में बनी हुई है. हम सभी क्षेत्रवासी आए दिन परेशान होते हैं नगर निगम को इस समस्या का उचित निराकरण करना चाहिए.
– ज्योति पिंजवा
क्षेत्र तंग गलियों में घना बसा हुआ है. आबादी के हिसाब से पाइप चौड़े लेना थे. इसके अलावा पाइप का दल बराबर नीचे की ओर नहीं है जिसकी वजह से बार-बार सीवरेज लाइन चौक हो जाती है.
– राखी लोंगरे
जल्द किया जाएगा निपटान
सीवरेज लाइन से जुड़ी हुई समस्याओं को हम गंभीरता से लेते हैं. जहां से भी शिकायत आती है तुरंत निराकरण करने की कोशिश करते हैं. जहां की बात आप कर रहे हैं वहां जाकर लोगों से बात करूंगा. साथ ही जल्दी इस समस्या का निपटान किया जाएगा.
– मलखान सिंह कटारिया, पार्षद