वापस लौटते समय रास्ते में हुआ था विवाद
हमलावरों की तलाश में जुटी पुलिस टीम
भोपाल, 8 नवंबर. छोला मंदिर इलाके में गुरुवार-शुक्रवार देर रात तीन-चार युवकों ने एक युवक पर चाकू और छुरी से हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. घटना के समय फरियादी और आरोपी एक दोस्त की जन्मदिन पार्टी से वापस लौट रहे थे. सभी लोग आटो में सवार थे, तभी किसी बात को लेकर दो युवकों के बीच विवाद हो गया था. उसके बाद एक युवक अपने साथियों को बुलाकर दूसरे युवक पर हमला कर दिया. डॉक्टरों ने पुलिस को बताया कि अधिक मात्रा में खून बहने के कारण युवक की मौत हुई है. पुलिस हमलावरों की तलाश में लगी हुई है. जानकारी के अनुसार विनीत सेन (23) कल्याण नगर छोला मंदिर में रहता था और सैलून की दुकान पर काम करता था. गुरुवार को उसके एक दोस्त का जन्मदिन था. पार्टी मनाने के लिए सभी दोस्त आटो में सवार होकर पहले कंकाली मंदिर दर्शन करने पहुंचे. उसके बाद देर रात वापस घर लौट रहे थे. अयोध्या बायपास मार्ग स्थित जिंदल अस्पताल के आगे भानपुर पुलिया से कुछ पहले आटो में सवार विनती सेन और अजय खटीक का किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इस पर अजय ने अपने दोस्तों को फोन करके मौके पर बुला लिया. तीन-चार लोगों के साथ मिलकर अजय ने विनीत के साथ जमाकर मारपीट की. इसी दौरान किसी ने उस पर चाकू और छुरी से हमला कर दिया. विनीत के शरीर पर कई स्थानों पर चाकू से चोट आई, लेकिन दाहिने पैर के घुटने के बाद चाकू का गहरा घाव लगा, जिससे तेजी से खून बहने लगा. यह देख अजय और उसके साथी मौके से भाग निकले. हमीदिया अस्पताल में तोड़ा दम घटना रात करीब साढ़े बारह बजे की बताई गई है. इस दौरान सूचना मिलने पर विनीत के परिजन भी मौके पर पहुंच गए थे. गंभीर रूप से घायल विनीत को इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल पहुंचाया गया, जहां तड़के उसकी मौत हो गई. डाक्टर का कहना था कि अधिक मात्रा में खून बहने के कारण विनीत की मौत हुई है. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है. हमलावरों की तलाश में पुलिस की अलग-अलग टीमें लगाई गई हैं.