गोली कांड का पुलिस ने किया खुलासा, 6 आरोपी और 2 पिस्टल बरामद

आकृति टाकीज के पास चली थी गोली, दोनो गुटो ने किया था फायर

नवभारत न्यूज

रीवा, 8 नवम्बर, सिविल लाइन थाना अन्तर्गत आकृति टाकीज के पास दो गुटो के बीच गैंगवार हुई थी. एक दूसरे पर पिस्टल से गोली दागी गई थी लेकिन किसी को लगी नही थी. पुलिस ने पूरे मामले की जांच की और घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद दोनो गुटो के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था. इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तारर किया गया है और दो पिस्टल बरामद की गई है.

पूरे मामले का खुलासा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर ने करते हुए बताया कि दो गुटो के बीच विवाद के बाद गोली चली थी. एक पिस्टल आयूष पाठक के कब्जे से बरामद की गई है और दूसरी पिस्टल राजीव यादव से बरामद की गई है. प्रकरण में अनुसंधान एवं सभी फरार अभियुक्त को पकड़ में लाए जाने हेतु श्रीमती रितु उपाध्याय नगर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में 23 सदस्यी टीम लगी थी. घटना संबंधित सभी पहलुओ की वारीकी से जांच कर फरार आरोपियो की पता तलाश कर दोनो गुटो के आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है.

गिरफ्तार किये गये आरोपी

गिरफ्तार आरोपियों में आयूष पाठक उर्फ एलेक्स पिता आशीष कुमार पाठक उम्र 21 वर्ष नि0 ग्राम सांव बजरंग बली के मंदिर के पास थाना सेमरिया, हर्ष शुक्ला पिता मनोज शुक्ला उम्र 18 वर्ष निवासी बोदाबाग रीवा, राजीव यादव पिता हीरालाल यादव उम्र 21 वर्ष निवासी ईटौरा बाईपास, विपिन यादव पिता रामायण यादव उम्र 21 वर्ष निवासी ईटौरा बाईपास, शीतलान्जल द्विवेदी पिता अनन्तराम द्विवेदी उम्र 22 वर्ष नि0 ग्राम महिदल थाना चोरहटा शामिल है.

Next Post

समाजिक महासंघ ने झाबुआ में आयोजित किया हिन्दू सम्मलेन

Fri Nov 8 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सनातनियों का संगम, भगवमय हो गया राजवाड़ा चौक नवभारत न्यूज झाबुआ। सामाजिक महासंघ द्वारा आयोजित हिन्दू सम्मलेन ने इतिहास रच दिया। शहर के ह्रदय स्थल पर सनातनियों का संगम हुआ। इस दौरान समूचा राजवाड़ा चौक भगवामय हो […]

You May Like