बागली: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में नाइन मसाला कम्युनिटी गार्डन में शनिवार को राष्ट्रीय प्रेस दिवस अवसर एवं पी सी डब्ल्यू जे के छठवें स्थापना दिवस अवसर पर प्रदेश स्तरीय संवाद बैठक संपन्न हुई इस दौरान अतिथि के रूप में भोपाल शहर एसीपी पंकज श्रीवास्तव सेवा निवृत न्यायाधीश विजय कुमार चौधरी, हरि चरण भटनागर ,एवं अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर सरस्वती पूजन किया कार्यक्रम में पी सी डब्ल्यू जे के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सैयद खालिद कैस कार्यक्रम के आयोजक महफूज खान राष्ट्रीय पदाधिकारी रिजवान अली, सुनील योगी, प्रदेश सचिव डी एल चौहान देवास जिला अध्यक्ष राजेंद्र योगी, मुनी अख्तर ,हाफीज शाह, अरविंद ठाकुर, सहित दूर दराज से आए कई जिलों के सदस्य प्रतिनिधि विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के आयोजक महफूज खान ने सभी अतिथियों का स्वागत किया इस दौरान पत्रकार गोष्ठी में वक्त के रूप में डॉक्टर खालिद कैस ने पत्रकारों की सुरक्षा के लिए शीघ्र अति शीघ्र कानून बनाए जाने की बात पर जोर देते हुए कहा कि अधिमान्य पत्रकारों की तरह सभी पत्रकारों को शासन स्तर पर सुविधाएं प्रदान की जाए इसी अवसर पर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के राष्ट्रीय सचिव सुनिल योगी ने अपने उद्बोधन में कहा कि पत्रकार यदि कोई समाचार बनाते हैं तो वह तथ्यों के आधार पर बनाते हैं ।लेकिन कई मामलों में पुलिस द्वेषता पूर्वक कार्यवाही करते हुए सीधे पत्रकारों पर प्रकरण दर्ज कर लेती है ।ऐसी स्थिति में पूर्ण जांच के बाद कार्रवाई होना चाहिए जल्दबाजी में की गई पुलिस की कार्यवाही पत्रकारों को परेशानी में डाल देती है ।
इससे पत्रकार साथी निर्भीक रूप से सच्ची बातों को लिखने में असुरक्षित महसूस करते हैं। राष्ट्रीय महासचिव शशि दीप ने कार्यक्रम स्थल पर वीडियो संदेश के जरिए सभी आमंत्रित साथियों को विश्व प्रेस क्लब दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि मजबूत संगठन ही सही दिशा में काम कर पता है। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम संयोजक महफूज खान ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सिलसिला टूटना नहीं चाहिए पत्रकारों को समय-समय पर इस प्रकार की गोष्ठी करते रहना चाहिए ताकि समस्याओं पर निदान हो सके उन्होंने भी पत्रकार प्रोटेक्शन एक्ट शीघ्र लागू करने की मांग का पुरजोर समर्थन किया।