चाकू मारकर हत्या का प्रयास करने वाले दो अपराधी गिरफ्तार

दोनों आरोपियों का पुलिस ने निकाली जुलूस
इंदौर:तिलकनगर पुलिस ने चाकू मारकर हत्या का प्रयास करने वाले दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर सूचना के आधार पर की गई और त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें हिरासत में लिया. गिरफ्तारी के दौरान आरोपियों को चोटें आईं, जिन्हें उपचार के लिए एमवाय अस्पताल भेजा गया है.थाना प्रभारी मनीष लोधा ने बताया कि 10 जनवरी को 24 वर्षीय विकास खेडे ने तिलकनगर थाने पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह और उसका दोस्त राजा गोयल रात करीब 10 बजे शराब लेकर घर जा रहे थे.

इसी दौरान रमाबाई नगर के रहने वाले राहुल और अरबाज दोनों सिगरेट पीते हुए उनके पास आए और सिगरेट का धुआं उनके चेहरे पर फेंका. जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो दोनों आरोपियों ने चाकू से जान से मारने की नीयत से हमला किया. पुलिस ने बताया कि मुखबिर सूचना से आरोपियों की गिरफ्तारी पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीम का गठन किया.

टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिससे आरोपियों का हुलिया सामने आया. फिर फुटेज की पहचान के आधार पर फरियादी ने आरोपियों को पहचाना. इसके बाद पुलिस ने रविवार 12 जनवरी को स्कीम नंबर 140 से राहुल और अरबाज को गिरफ्तार किया और घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद किया. गिरफ्तारी के दौरान दोनों आरोपियों को हाथ और पैरों में चोटें आईं. 24 वर्षीय राहुल पिता अशोक जाधव निवासी रमाबाई नगर, के साथ अरबाज पिता सद्दाम पठान (उम्र 23 साल), निवासी रमाबाई नगर को गिरफ्तार किया है.

Next Post

शादी समारोह में हंगामा और पत्थरबाजी करने वाले पकड़ाए

Mon Jan 13 , 2025
आरोपियों ने कान पकड़कर मांगी मांफी इंदौर: थाना विजयनगर क्षेत्र के मैकेनिक नगर भमौरी में जैन परिवार के शादी समारोह के दौरान हुए हंगामे और पत्थरबाजी मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपियों ने 10 जनवरी की रात करीब 10 बजे मंडप कार्यक्रम […]

You May Like