सभी अधिकारियों औरकर्मियों की सक्रिय भागीदारी
अभियान में उपआयुक्त एस.आर. सिटोले के साथ सभी ज़ोन के नोडल अधिकारी, सहायक नोडल अधिकारी,ज़ोन प्रभारी, और सफाई कर्मी उपस्थित रहे। टीम वर्क और सामूहिक प्रयास के माध्यम से यह अभियान सफल रहा।
उपायुक्त का कथन
उपआयुक्त एस.आर. सिटोले ने इस अवसर पर कहा,स्वच्छता अभियान केवल एक कार्यक्रम नहीं है, बल्कि यह हमारे शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की दिशा में हमारा कर्तव्य है।
आयकर विभाग के बगल में बैक लेन की सफाई और आगामी सौंदर्यीकरण इस बात का उदाहरण है कि सामूहिक प्रयासों से हम शहर को बेहतर बना सकते हैं। हमारा लक्ष्य है कि खंडवा स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में उच्च स्थान प्राप्त करे और नागरिकों को एक स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण मिले।
लगभग 2 किलोमीटर का मार्ग किया गया स्वच्छ
आज के विशेष अभियान के तहत लगभग 2 किलोमीटर के मार्ग को भी साफ किया गया। इसमें सडक़ों के किनारे का कचरा, झाड़-झंखाड़, और गंदगी को हटाने पर विशेष ध्यान दिया गया। इस सफाई अभियान के दौरान पूरे मार्ग को व्यवस्थित और स्वच्छ बनाने का कार्य संपन्न हुआ।