जर्जर भवन पर चला बुलडोजर

जबलपुर: बारिश के मौसम में जनहानि रोकने एवं जान माल की रक्षा करने जर्जर भवनों को गिराने की कार्यवाही लगातार चल रही है। इसी क्रम में कांचघर मेन रोड पर स्थित एक अति जर्जर भवन को तत्काल गिराया गया। निगमायुक्त प्रीति यादव ने बताया कि वर्षाकाल को दृष्टिगत रखते हुए जान-माल की हानि न हो इसके लिए जर्जर एवं खतरनाक भवनों को तोडऩे की कार्यवाही नगर निगम अतिक्रमण एवं भवन शाखा के द्वारा की जा रही है।

वहीं मंगलवार को वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में  संभाग क्रमांक 11 के अन्तर्गत कॉंचघर मेन रोड पर स्थित चौरसिया का एक अति जर्जर भवन का निरीक्षण कर तत्काल गिराया गया।कार्यवाही में संभागीय अधिकारी चेतना चौधरी, उपयंत्री अभिषेक तिवारी, समयपाल दानैया कोरी, अतिक्रमण दल प्रभारी बृजकिशोर तिवारी एवं अतिक्रमण दल के कर्मचारी उपस्थित रहे।
भवनों को तोडऩे की कार्य में ना हो लापरवाही
निगमायुक्त  प्रीति यादव ने बताया कि बारिश के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए शहर के सभी वार्डों में चिन्हित जर्जर भवनों को तोडऩे की कार्यवाही की जा रही है एवं इसके लिए अतिक्रमण शाखा, भवन शाखा एवं सभी संभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए जा चुके हैं। निगमायुक्त ने जर्जर एवं खतरनाक भवनों को तोडऩे के कार्य में लापरवाही न बरतने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

Next Post

लूटपाट कांड के आरोपियों के घर जमीदोज

Wed Aug 28 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email राजस्व, पुलिस एवं ननि के संयुक्त अमले ने बलियरी में आरोपियों के घर पर चलाया बुल्डोजर, मचा हड़कंप सिंगरौली : कोतवाली क्षेत्र बैढ़न के बलियरी में स्थित आदतन अपराधियों के मकानों पर आज प्रशासन ने बुल्डोजर चलाकर […]

You May Like