भाजपा के बहकावे में आकर पैसे के बदले उंगली पर स्यही न लगवाएं : केजरीवाल

नयी दिल्ली, 02 फरवरी (वार्ता) आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने झुग्गीवासियों को सचेत करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बहकावे में आकर पैसे के बदले अपनी उंगली पर काली स्यही न लगवाएं वरना जेल हो सकती है।

श्री केजरीवाल ने रविवार को एक वीडियो संदेश जारी कर दिल्ली के झुग्गीवासियों को सचेत किया। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि भाजपा के बहकावे में आकर पैसे के बदले अपनी उंगली पर काली स्यही न लगवाएं। वरना आपको जेल हो सकती है। भाजपा वाले झुग्गियों में घर-घर जाकर कह रहे हैं कि तीन हजार रुपए ले लो, चुनाव आयोग आपके घर आकर वोट डलवा देगा। यह बहुत बड़ी साजिश है। अगर आपने अपने बूथ पर गए बिना उंगली पर स्याही लगवा ली तो ये लोग फर्जी वोट डालने के जुर्म में आपको ही गिरफ्तार करवा देंगे।

उन्होंने कहा कि मेरे पास कई झुग्गी के लोगों के फोन आ रहे हैं। इनकी पार्टी वाले घर-घर जाकर कह रहे हैं कि 3 हजार रुपए ले लो, चुनाव आयोग आपके घर आकर वोट डलवा देगा। वे लोग से कह रहे हैं कि आप लोग घर पर वोट डाल देना और बदले में उंगली पर स्याही लगवा लेना। यह सुनकर मेरे रौंगटे खड़े हो गए क्योंकि यह आपको फंसाने के लिए एक बहुत बड़ी साजिश है।

आप नेता ने कहा कि जो लोग आज आपको पैसे दे रहे हैं, वही लोग कल आपको गिरफ्तार करवाएंगे। यह सब बहुत बड़ा फ्रॉड है और 420 के केस में जेल जाओगे। इस झंझट में मत पड़ना। अगर फ्री के पैसे दे रहे हों तो ले लेना लेकिन अगर पैसे के बदले उंगली पर निशान लगवा रहे हों तो बिल्कुल मत लगवाना।

Next Post

यादव ने दीं बसंत पंचमी की शुभकामनाएं

Sun Feb 2 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 02 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बसंत पंचमी की प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं हैं। डॉ. यादव ने कहा है कि मां सरस्वती की आराधना के पावन पर्व पर प्रार्थना […]

You May Like