अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 द रूल ने वर्ल्डवाइड ग्रॉस 1000 करोड़ रुपये की कमाई की

मुंबई, 12 दिसंबर (वार्ता) दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2 द रूल’ ने वर्ल्डवाइड ग्रॉस 1000 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।

‘पुष्पा 2: द रूल’ रिलीज के बाद से ही हर दिन नए रिकॉर्ड्स बना रही है।अल्‍लू अर्जुन की ‘पुष्‍पा 2: द रूल’ बॉक्‍स ऑफिस पर कामयाबी का डंका बजा रही है।फिल्म हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में काफी धांसू कमाई कर रही है।

वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में पुष्पा 2 सबसे तेजी से ग्रॉस 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली फिल्म बन गई है। फिल्म ने छह दिनों के भीतर दुनिया भर में 1000 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।

माइथ्री मूवी मेकर्स ने सोशल मीडिया पर लिखा सबसे बड़ी भारतीय फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास फिर से लिखा।

#पुष्पा 2 द रूल 6 दिनों में दुनिया भर में 1000 करोड़ की कमाई करने वाली सबसे तेज़ भारतीय फिल्म बन गयी।

#पुष्पा 2हिट्सफास्टेस्ट 1000करोड़

सुकुमार ने कमर्शियल सिनेमा को फिर से परिभाषित किया।अभी अपनी टिकट बुक करें!

पुष्पा: द राइज के सीक्वल पुष्पा 2: द रूल में अल्लू अर्जुन पुष्पा राज की भूमिका में और रश्मिका मंदाना श्रीवल्ली की भूमिका में वापस आ गयी हैं। इस फिल्म में फहाद फासिल की भी अहम भूमिका है।इस फिल्म का निर्माण माइथ्री मूवी मेकर्स और सुकुमार राइटिंग्स ने किया है और इसका संगीत टी-सीरीज ने दिया है।

 

 

Next Post

मिताली एक्सप्रेस पांच महीने बाद भारत लौटी

Thu Dec 12 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ढाका, (वार्ता) पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी जिले से बंगलादेश की राजधानी ढाका तक चलने वाली अंतरराष्ट्रीय मिताली एक्सप्रेस ट्रेन पांच महीने के निलंबन के बाद अंतत: फिर से भारत वापस आ गयी है। स्थानीय समाचार पत्र […]

You May Like