बेंगलुरू (वार्ता) वेंकटेश अय्यर (दो विकेट और नाबाद 38) के हरफनमौल प्रदर्शन और अर्पित गौड (42) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर मध्य प्रदेश ने बुधवार को सौराष्ट्र को तीसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में छह विकेट से हराकर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जगह बना ली है।
सौराष्ट्र के 173 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी मध्यप्रदेश ने अर्पित गौड 29 गेंदों में (42) और वेंकटेश अय्यर 33 गेंदों मेें (नाबाद 38) कप्तान रजत पाटीदार 18 गेंदों में (28), शुभ्रांशु सेनापति 16 गेंदों में (24) और हरप्रीत सिंह नौ गेंदों में (22) रनों की शानदार बल्लेबाजी के दम पर 19.2 ओवर में चार विकेट पर 174 रन बनाकर मुकाबला छह विकेट से जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सौराष्ट्र की ओर से जयदेव उनादकट, अंकुर पंवर, चिराग जानी और प्रेरक मांकड़ ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
इससे पहले आज यहां मध्यप्रदेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी सौराष्ट्र की शुरुआत अच्छी नहीं रहीं और उसने महज 5.1 ओवर में 36 के स्कोर तक अपने तीन विकेट गवां दिये थे।
तरंग गोहिल (शून्य), प्रेरक मांकड़ (16) और हार्विक देसाई (17) रन बनाकर आउट हुये। विश्वराज जाडेजा (15), सम्मार गज्जर (11), आर अहिर (10) और जय गोहिल (17) रन बनाकर आउट हुये। सौराष्ट्र की ओर चिराग जानी ने 45 गेंदों में (नाबाद 80) रनों की आतिशी पारी खेली और टीम ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 173 रन का स्कोर खड़ा किया।
मध्यप्रदेश की ओर से आवेश खान और वेंकटेश अय्यर ने दो-दो विकेट लिये। त्रिपुरेश सिंह, शिवम शुक्ला और राहुल बाथम ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।