उज्जैन: महाकाल मंदिर सुरक्षाकर्मी को तीन बदमाशों ने घर के बाहर बुलाकर चाकू मार दिया। चाकूबाजी का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने तीनों की पहचान कर तलाश शुरू करती है घायल सुरक्षा कर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहीं मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।नीलगंगा थाना क्षेत्र के जयसिंहपुरा में रहने वाला मोहित महाकाल मंदिर में सुरक्षा कर्मी है। सोमवार को ड्यूटी करने के बाद घर लौट आया था कुछ देर बाद ही उसके घर क्षेत्र की ही रहने वाले तीन युवक दीपक कहार, गोलू माली और अमन ठाकुर बाइक से आए और मोहित को बात करने के लिए बहार बुलाया।
तीनों में से एक युवक मोहित को बात करने के लिए घर से कुछ दूरी पर ले गया इस दौरान पीछे से दूसरे युवक ने ताबातोड़ चाकू से वार करना शुरू कर दिए मोहित को करीब 5 से 6 चाकू मारे गए इस दौरान शोर सुनकर परिजन घर से बाहर आए तो चाकू मारने वाले बाइक पर सवार होकर बाहर निकले। घायल को उपचार के लिए चरक भवन ले जाया गया वहीं मामले की जानकारी लगने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे देखे गए जिसमें चाकू बाजी का पूरा मामला कैद दिखाई दिया।
कैमरे का सीसीटीवी फुटेज मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस ने घायल के बयान दर्ज कर तीनों बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। जिनकी तलाश की जा रही है तीनों घटनाक्रम के बाद से ही फरार है। बताया जा रहा है कि बदमाश क्षेत्र में गुंडागर्दी करते हैं और आए दिन लोगों को डराते धमकाते हैं बदमाशों का काम अवैध वसूली करना है।