- 26 नवंबर को संविधान दिवस पर केंद्रीय कक्ष में होगा संयुक्त बैठक का आयोजन
नई दिल्ली- लोकसभा का शीत कालीन सत्र 25 नवंबर से शुरू हो रहा है. 18वीं लोकसभा का का यह पहला शीतकालीन सत्र है और यह 25 से शुरू होकर 20 दिसंबर तक चलेगा. 26 नवंबर को संविधान दिवस के मौके पर संयुक्त सत्र होगा. यह सत्र पुरानी संसद के केंद्रीय कक्ष में आयोजित किया जाएगा. संविधान दिवस के इस कार्यक्रम का आयोजन संविधान की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर होगा. इसके अलावा इस सत्र में संसद के दोनों सदनों में कई अहम विधेयकों पर विचार किया जा सकता है.
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक संदेश में कहा कि संसद का शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से शुरू हो रहा है और 20 दिसंबर 2024 तक चलेगा. उन्होंने लिखा, “माननीय राष्ट्रपति महोदय ने भारत सरकार की संस्तुति पर संसद के दोनों सदनों को शीतकालीन सत्र 2024 के लिए 25 नवंबर से 20 दिसंबर, 2024 तक (संसदीय कार्य की अनिवार्यताओं के अधीन) बुलाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. 26 नवंबर, 2024 (संविधान दिवस) को संविधान को अपनाने की 75वीं वर्षगांठ पर संविधान सदन के सेंट्रल हॉल में कार्यक्रम मनाया जाएगा”
18वीं लोकसभा के शीतकालीन सत्र में वक्फ बोर्ड बिल, वन नेशन वन इलेक्शन समेत कई बिल पेश होने की उम्मीद है. लिहाजा संसद के 2024 के शीतकालीन सत्र में जोरदार हंगामा होने की उम्मीद है.
संसदीय परंपरा के मुताबिक संसद सत्र के पहले लोकसभा अध्यक्ष सर्वदलीय बैठक भी बुलाएंगे. सत्र के दौरान वास्तविक नियंत्रण रेखा पर लगभग चार साल से जारी तनातनी के बीच चीन से बनी सहमति पर विदेश मंत्री एस जयशंकर संसद के दोनों सदनों में बयान देंगे. उल्लेखनीय है कि लंबे तनाव के बाद एलएसी पर दोनों देशों की सेना ने गश्त की शुरुआत की है.