संभागायुक्त ने अधिकारियों को व्यवस्था के संबंध में दिए निर्देश
ईएजी प्लेनरी दल के इंदौर आगमन को लेकर बैठक ली
इंदौर: ईएजी प्लेनरी दल के इंदौर आगमन को लेकर की जाने वाली व्यवस्थाओं और प्रबंधों के संबंध में संभागायुक्त दीपक सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई. बैठक में कलेक्टर आशीष सिंह, नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा, एडिशनल कमिश्नर पुलिस अमित सिंह, स्मार्ट सिटी सीईओ दिव्यांक सिंह, उपायुक्त सपना लोवंशी सहित इंदौर एयरपोर्ट अथॉरिटी के निदेशक सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे. बैठक में वीसी के माध्यम से धार कलेक्टर प्रियंक मिश्रा, पुलिस अधीक्षक धार मनोज कुमार सिंह भी मौजूद रहे.
संभागायुक्त श्री सिंह ने ईएजी प्लेनरी दल के प्रतिनिधियों एवं ऑब्जवर्स के आगमन से लेकर पूरे भ्रमण कार्यक्रम के लिए की जाने वाली व्यवस्थाओं को लेकर समीक्षा की तथा आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने निर्देश दिए कि दल सदस्यों के प्रत्येक वाहन में लाइजनिंग एवं पुलिस ऑफिसर नियुक्त किए जाएं. आगंतुक मेहमान जिस भी स्थल पर रूकेंगे वहाँ फायर, इलेक्टि्रसिटी सहित अन्य सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित हो. एक कंट्रोल रूम भी एक्टिव किया जाए. उल्लेखनीय है कि 25 से 29 नवम्बर को ईएजी प्लेनरी देशों के प्रतिनिधि, ऑब्जर्वर इंदौर और धार जिले के प्रवास पर रहेंगे.