स्कोडा ने काइलैक एसयूवी के वैश्विक प्रीमियर का मुंबई में किया आयोजन, नेक्सन, ब्रेजा को देगी टक्कर

मुंबई, 06 नवंबर (वार्ता) स्कोडा ऑटो इंडिया ने बुधवार को यहां विशेष आयोजन में अपनी बहुप्रतीक्षित एसयूवी काइलैक को भारत के साथ-साथ वैश्विक बाजार के लिये पेश किया और भारत में इसकी बुकिंग दिसंबर से शुरू करने की घोषणा की।

काइलैक का नामकरण इसका नाम कैलाश पर्वत पर आधारित है और यह भारत में स्कोडा ऑटो के लिए एक नये दौर का सूत्रपात है। भारतीय बाजार में इस कार की कीमत 7,89,000 रुपये से शुरू होगी और प्रतिस्पर्धी शुरुआती कीमत के साथ यह लग्जरी कार नेक्सन, ब्रेजा, सीनेज जैसी एसयूवी कारों को कड़ी टक्कर दे सकती है।

कंपनी ने इस साल फरवरी में इस एसयूवी को लाने की योजना की पहली बार घोषणा की थी और भारत में अपने पोर्टफोलियो के विस्तार करने की अपनी महत्वाकांक्षाओं का संकेत दिया था। कंपनी ने पिछले माह अक्टूबर भारत में काइलैक के छद्म प्री-प्रोडक्शन संस्करण की ड्राइव का आयोजन किया।

कंपनी ने यहां काइलैक का विश्व प्रीमियर शो करते हुये कहा कि इसकी बुकिंग आगमी दाे दिसंबर से शुरू होगी और 27 जनवरी, 2025 से इसकी डिलिवरी शुरू हो जायेगी।

स्कोडा ऑटो के सीईओ क्लॉस ज़ेलमर ने कहा, “ स्कोडा काइलैक हमारी चार मीटर से छोटी पहली एसयूवी है, जिसे भारत में एक नये खंड में हमारे प्रवेश के लिये विशेष रूप से डिज़ाइन किया गया है। ”

श्री ज़ेलमर ने कहा कि भारत स्कोडा की वैश्विक योजनाओं के लिये महत्वपूर्ण है, दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा कार बाजार है। उन्होंने भारत में एसयूवी बाजार खंड के महत्व को रखांकित करते हुये कहा कि देश में नये वाहनों की बिक्री का 50 प्रतिशत हिस्सा एसयूवी कारों के खाते में जाता है।

उन्होंने कहा, “ हम चाहते हैं कि काइलैक नये ग्राहकों का स्वागत करे जो इस लोकप्रिय और तेजी से बढ़ते सेगमेंट में तलाश कर रहे हैं। इसके आकर्षण को बढ़ाते हुये, काइलैक भारत में हमारी आधुनिक सॉलिड डिज़ाइन की अभिव्यक्ति की शुरुआत करती है, जिसमें नये विज़ुअल एक्सेंट हैं। यह वेरिएंट, रंग, फीचर्स और 25 से अधिक सक्रिय और निष्क्रिय सुरक्षा तकनीकों के मानक पैकेज के साथ भी आकर्षित करता है। ”

उन्होंने कहा कि काइलैक स्कोडा का नाम भारत ने रखा है। यह नाम क्रिस्टल के लिये संस्कृत शब्द से लिया गया है और इसका नाम कैलाश पर्वत के नाम पर रखा गया है। स्कोडा ऑटो इंडिया की एसयूवी लाइन अप में बड़ी कुशाक का नाम भी सम्राट के लिये संस्कृत शब्द से लिया गया है। काइलैक कंपनी की कोडियाक, बड़ी चार गुना चार और मध्यम आकार की कुशाक जैसी एसयूवी की सूची में शामिल हो गयी है।

काइलैक में कई सेगमेंट-फर्स्ट फीचर हैं। जैसे ड्राइवर और आगे की सीट पर बैठने वाले यात्री के लिये वेंटिलेशन के साथ छह-तरफ़ा इलेक्ट्रिक सीटें। काइलैक में बूट स्पेस अपने सेगमेंट में सबसे बढ़िया है, जिसकी क्षमता 446 लीटर है। कार में ऑटो क्लाइमेट्रॉनिक फीचर भी है, जिसमें इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल आगे की सीट के लिए वेंटिलेशन है। चुनिंदा वेरिएंट इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ भी उपलब्ध हैं।

स्कोडा ऑटो वोक्सवैगन इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ पीयूष अरोड़ा ने कहा, “स्कोडा काइलैक के वर्ल्ड प्रीमियर के साथ आज हमारी भारत यात्रा में एक और महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। काइलैक ने 2024 तक जबरदस्त उत्साह और चर्चा पैदा की है, और मुझे भारत और दुनिया के सामने स्कोडा काइलैक को पेश करते हुये बेहद गर्व हो रहा है। अपने उच्च स्तर के स्थानीयकरण, बेजोड़ ड्राइविंग डायनेमिक्स और बेजोड़ सुरक्षा के साथ, काइलैक बाजार में महत्वपूर्ण प्रभाव डालेगा। ”

स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड डायरेक्टर, पेट्र जेनेबा ने कहा, “ काइलाक ने वाकई शानदार शुरुआत की है और अगले कुछ सालों में यह भारत में हमारी वृद्धि को गति देगा। यह भारत में हमारे लिये एक नये युग की शुरुआत है। हम जानते हैं कि हम भारत में सबसे प्रतिस्पर्धी सेगमेंट में प्रवेश कर रहे हैं। ”

काइलाक में कुछ सेगमेंट-लीडिंग फीचर्स हैं, जैसे सीट वेंटिलेशन के साथ छह-तरफ़ा फ्रंट इलेक्ट्रिक सीट एडजस्टमेंट और क्लास-लीडिंग 446 लीटर का बूट स्पेस है। काइलाक कुशाक और स्लाविया के बाद हमारे भारत-केंद्रित उत्पाद लाइन-अप को जारी रखता है और नये बाजारों में प्रवेश करने और स्कोडा परिवार में नये ग्राहकों को लाने के हमारे लक्ष्य को आगे बढ़ायेगा।

यह कार पावर कायलैक मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 10.5 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार पकड़ सकती है। इस एसयूवी की टॉप स्पीड भी 188 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसका 1.0 टीएसआई इंजन 85 किलाेवाट की पावर और 178एनएम का टॉर्क पैदा करता है। यह पावरप्लांट छह-स्पीड मैनुअल या छह-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक के साथ चुनिंदा वेरिएंट में पैडल शिफ्टर्स के साथ आती है। यह कार कुशाक और स्लाविया के समान एमक्यूबी-ए0-आईएरन प्लेटफ़ॉर्म पर आधारित है।

Next Post

हत्या के इरादे से युवक को घोंपा चाकू, हालत नाजुक

Wed Nov 6 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email शांतिनगर रांझी में वारदात जबलपुर: शांतिनगर रांझी में शराब के नशे में बदमाश ने हत्या करने के इरादे से एक युवक पर चाकू से वार कर दिए। हमले में युवक बुरी तरह घायल हो गया वहीं हमलावर […]

You May Like