पोरवोरिम (वार्ता) स्नेहल कौथंकर (नाबाद 314) और कश्यप बाकले (नाबाद 300) के तिहरे शतकों की बदौलत गोवा ने गुरुवार को रणजी ट्रॉफी के प्लेट ग्रुप में मुकाबले में अरुणाचल प्रदेश को पारी और 551 रनो से करारी शिकस्त दी।
गोवा की बल्लेबाजी की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। उसने दूसरे ही ओवर में ईशान गाडेकर (तीन) का विकेट गंवा दिया था। इसके बाद कश्यप बाकले ने सुयश प्रभुदेसाई के साथ दूसरे विकेट के लिये 102 रन जोड़े। 18वें ओवर में जय भावसार ने सुयश प्रभुदेसाई (73) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये स्नेहल कौथंकर ने आतिशी पारी खेलते हुए 215 गेंदों में 45 चौके और चार छक्के लगाते हुए (नाबाद 314) रनों की पारी खेली। कश्यप बाकले ने 269 गेंदों में 39 चौके और दो छक्कों की मदद से (नाबाद 300) रन बनाये। गोवा ने 92 ओवर में 727 पर पारी घोषित कर दी।
इसके बल्लेबाजी करने उतरी अरुणाचल की पूरी टीम को गोवा के लक्ष्य गर्ग ने चार विकेट और दीपराज गांवकर तथा कीथ पिंटो दो-दो विकेटों की बदौलत 22.3 ओवर में 92 रन पर ढ़ेर कर मुकाबला पारी और 551 रन से जीत लिया। अरूणाचलप्रदेश के लिए दूसरी पारी में नबाम अबो ने सर्वाधिक 31 रन बनाये। नबाम हचांग (24) और याब निया (14) रन बनाकर आउट हुये शेष कोई भी बल्लेबाज दहाई आंकड़े तक नहीं पहुंच सका।